नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया चौड़ा गांव का दौरा

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Ten News Noida :

नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में समस्याओं को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया गांव चौड़ा का दौरा गांव चौड़ा में विधवा पेंशन नालियों को रुकी हुई विभिन्न समस्याओं के बारे में वार्ता की ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी गांव में ना ही स्वास्थ्य केंद्र है और न ही सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा टीचर समय से नहीं पहुंचते हैं बुजुर्ग लोगों के लिए पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही कहा कि अगर हमारे गांव में किसी का भी लेटर या गैस कनेक्शन होता है तो उसके लिए कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है और ना ही हमारे मकानों की कोई नंबर दिए गए हैं पंकज सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधवा पेंशन 30 नवंबर तक आचार संहिता लगी हुई है उस के फर्स्ट वीक के अंदर गांव में कैंप लगाकर बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बनवा दी जाएंगी साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाएंगे जिससे ग्रामीण लोगों के लिए जो भी बीमारी है उसका निस्तारण हो सके और हमारी सरकार को अभी 6 महीने हुए हैं जितना काम नोएडा शहर के लिए मैं कर सकता हूं वह मैं करूंगा

ग्रामीणों का कहना है कि नोएडा के सेक्टरों की तर्ज पर गांव का विकास होना चाहिए जैसे नोएडा के सेक्टरों में आरडब्ल्यूए काम कर रहा है उसी तरह से गांव में आरडब्ल्यूए काम करें साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों के पास शराब के ठेके हैं उन्हें हटाया जाए और उनका लाइसेंस रद्द किया जाए गांव में सबसे बड़ी समस्या है नालियों की और पानी की न गांव में पीने का पानी है ओर नालियां का निकास साथ ही कहा कि ग्रामीणों की किसी भी बेटी की शादी होती है तो उसके लिए ना ही कोई बारात घर है और ना ही डिस्पेंसरी
पंकज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या है गंदगी की समस्या है लेकिन इस पर लगातार चर्चा चल रही है गंगा वॉटर से संबंधित प्रश्न भी मैंने उठाया था उस पर भी वक्त लगेगा लेकिन और जितनी आवश्यकता है मुझे लगता है 2019, 2020 तक काफी बड़ी मात्रा में हम लोगों को पानी दे सकेंगे यहां पर हाउस नंबरों की काफी दिक्कत है हम इस पर भी बात करेंगे जो भी जन मन समस्या है उस पर भी हम बात करेंगे और उनको सवाल उठाने का काम करेंगे अगर हमें देश को आगे ले जाना है तो गांव और किसान को आगे ले जाना ही होगा जब भी हमारा देश आगे बढ़ेगा
साथ ही कहा कि मैं जो भी आश्वासन देता हूं मेरी उसको जल्दी से जल्दी पूरी हो यह हमारी तरफ से कोशिश रहती है बहुत सारी चीजें हैं जिसकी समस्या नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में होती है । इस पर प्राधिकरण और प्रशासन के लोगों से भी बातचीत हुई है इस विषय पर भी गंभीर हैं इन समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.