डीएम एन पी सिंह के निर्देष पर बड़ी कार्यवाही 4 सफाई कर्मी निलम्बित

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

डीएम एन पी सिंह के निर्देष पर बड़ी कार्यवाही 4 सफाई कर्मी निलम्बित,

तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0)को कारण

गौतमबुद्धनगर 30 अप्रैल, 2016

जिलाधिकारी एन पी सिंह के निर्देष पर उप निदेषक (पंचायत) मेरठ मंण्डल

मेरठ/जिला पंचायत राज अधिकारी प्रवीणा चैधरी द्वारा आज प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक

विसरख ब्लाक के तहत ग्राम मकोडा तथा दादरी के ग्राम बिरोंडी चकसैनपुर व नगला

चमरू,घोडी बछेडा तथा जैतपुर वैषपुर में औचक रूप से निरीक्षण किया गया जहाॅ पर

तैनात सफाई कर्मी श्रीमति अनीता नागर तथा आषादेवी, श्रीमति बबीता तथा श्री हरीष

कुमार अपनी ड्यूटी से बिना किसी पूर्व सूचना के नदारद पाये गये। मण्डलीय अधिकारी

को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अत्यन्त गन्दगी पायी गयी साथ ही सभी विद्यालय के

अध्यापकों द्वारा सफाई कर्मचारियों के प्रायः अनुपस्थित रहने की पुष्टि की गयी।

निरीक्षण के दौरान यह भी तथ्य संज्ञान में आया कि सम्बन्धित सफाई कर्मियों के

द्वारा सफाई का कार्य करने का रोस्टर व उपस्थिति पंजिका सम्बन्धित विद्यालय में नहीं

मिली और यह पाया गया कि सफाई कर्मी अपनी उपस्थिति पंजिका अपने पास रखते है।

मंडलीय अधिकारी द्वारा सभी 4 कर्मचारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही अमल में

लाते हुये तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर दिया गया है, साथ ही उनके द्वारा

फर्जी पैरोल देने के विषय में सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक विकास

अधिकारी (पं0) को कारण बताओ नोटिस भी निर्गत किये गये है।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस कलेक्टेªट के सभागार में प्रभारी मंत्री जी की

अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिला योजना की बैठक में सफाई कर्मियों के द्वारा

ग्रामों में सफाई का कार्य ठीक प्रकार से न करने की षिकायत उपस्थित

जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी थी इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एन पी सिंह ने मौके पर

मंडलीय अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी को इस सम्बन्ध में तत्काल प्रभावी

कार्यवाही करने के लिये इंगित किया था। मंडलीय अधिकारी द्वारा अपनी रिर्पोट में

यह भी कहा गया है कि जो सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी को सही प्रकार से नहीं

करेगें ऐसे कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही भी भविष्य में की

जायेगी।-राकेष चैहान जिला सूचना अधिकारी।

बताओं नोटिस जारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.