राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में डी.पी.एस. ग्रेटर नोएडा की जूनियर तैराकों का जलवा

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

।ग्रेटर नोएडा।उ.प्र. तैराकी संघ द्वारा वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 28 मई से 30 मई तक आयोजित 32 वीं सब जूनियर यू. पी. स्टेट तैराकी प्रतियोगिता में डी. पी. एस. ग्रे. नो. की जूनियर तैराकों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जहाँ अंडर 12 व 10 में 15 गोल्ड, 3 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज़ मैडल जीते, वहीं 50 मीटर फ़्री स्टाइल व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में नया स्टेट रिकॉर्ड बनाया।इस प्रतियोगिता में राज्य के 200 जूनियर तैराकों ने भाग लिया।अंडर 12 में दिशा भंडारी ने 4 गोल्ड तथा 2 सिल्वर तथा अनन्या सिंह ने 3 गोल्ड, स्नेहा पटनायक ने 6 गोल्ड तथा 1 सिल्वर एवं तृष्णा वागमरे ने 2 गोल्ड तथा 1 ब्रॉन्ज़ जीते ।दिशा भंडारी ने 50 मीटर फ़्री स्टाइल में 32.9 सैकेंड का नया स्टेट रिकॉर्ड बनाया तथा अनन्या सिंह ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में 1 मिनट 25 सैकेंड का नया स्टेट रिकॉर्ड बनाया।अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दिशा, अनन्या व स्नेहा ने सब जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की।तीनों छात्राएँ बसावनगुड़ी, बैंगलौर में 29 जून से 2 जुलाई, 2016 को होने वाली 33 वीं सब जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर कोच धर्मेंद्र राणा, एस. के. मोहंती तथा सुशीला लांबा ने भी इस विशिष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। छात्राओं की इस उपलब्धि से अभिभूत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मैडल जीतकर खिलाड़ियों ने विद्यालय का नाम आलोकित किया है और अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी वे अपने प्रदर्शन से नए कीर्तिमान बनाकर विद्यालय का नाम ऊँचा करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.