हाईटेक नॉएडा की चकचौंध में फिर टूटे सपने, सैकड़ों को करोंड़ो का चुना लगा सेक्टर 18 से फरार हुई कंसल्टेंसी

Galgotias Ad

JITENDER PAL-TEN NEWS ( 27/03/18)

नॉएडा : सैकड़ो बेरोजगार लोगो को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर एक कम्पनी एजेंट नॉएडा के लोगों को फिर से करोडो का चुना लगाकर फरार हो गया। एजेंट के द्वारा ठगे गए सैकड़ो लोगो ने सेक्टर 18 ओशियन कॉम्सेक्स मे बेसमेंट मे एशियन ओवरसीज कंसल्टेट के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ठगे गए लोगो ने बताया कि सेक्टर 18 में ओशियन कॉम्सेक्स बिल्डिंग में स्थित एशियन ओवरसीज कंसल्टेट का ऑफिस है. कम्पनी चलाने वाले युवराज सिंह नामक युवक ने करीब 300 लोगों को विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा दिया और ईराक भेजने की बात कही थी। विदेश भेजने की एवज में काफी मोटी रकम भी जमा करा ली गए थी।

विश्वास बढ़ाने के लिए सभी लोगो को आज की तारीख का एयर टिकट भी बनाकर दे दिया गया था। परन्तु आज जब सभी लोग एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला की इमिग्रेशन वाले उनके पास रिटर्न टिकट ना होने से वापस लौटा दे रहे हैं। जब लोग वापस सेक्टर 18 स्थित ऑफिस पर आए तो देखा की ऑफिस पर ताला लगा हुआ है सभी पीड़ितों ने मोबाइल के जरिए से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल भी बंद मिला।

इससे लोगो का गुस्सा काफी बढ़ गया और सभी लोगो ने ऑफिस के बाहर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.