नोएडा के बख्तावरपुर मालमे में सैकड़ों किसानों ने प्राधिकरण का किया घेराव

Talib Khan / Rahul Jha / Rohit Sharma

Galgotias Ad

Noida, (8/1/2019): नोएडा में बीती 27 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 137 स्थित बख्तावरपुर गांव में तोड़े गए किसानों के मकान व दुकान को लेकर आज सेकड़ो गांव के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया ।

आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण ने बीती 27 दिसंबर को बख्तावरपुर गांव के एक किसान परिवार का घर और दुकान को तोड़ दिया जिससे वह सड़क पर आ गए, प्राधिकरण ने महज एक दिन पहले नोटिस देकर गांव के किसान का घर तोड़ दिया था। उसी का विरोध करने के लिए आज 40 से 50 गांव के सैकड़ो किसान प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव करने सेक्टर 6 पहुँचे |

वही किसानो ने दफ्तर का घेराव करते हुए धरन प्रदर्शन पर बैठ गए है जिसमे गांव की महिलाएं भी शामिल हैं। बख्तावरपुर गांव जिस किसान का घर तोड़ गया उस किसान से बात की तो उसने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने एक दिन पहले नोटिस दिया था, उस नोटिया के बारे जब तक हम समझ पाते इससे पहले ही अगले दिन सुबह 5 बजे आकर प्राधिकरण ने हमारा घर तोड़ दिया, साथ ही हमारी दुकाने तोड़ भी दी जिसमे अब हम सड़को पर आ गए है |



तस्वीरों में आप देख सकते है की इनके आँखों के आंसू यह बयां कर रहे है कि किसान कितना परेशान हैं, जिसके पास रहने को मकान तक नहीं है |

वही पीड़ित का कहना है की जब तक प्राधिकरण के अधिकारी हमारा घर बना कर नही देंगे तब हम प्राधिकरण के बहार बैठे रहेंगे। वही किसान नेता का कहना है कि अगर प्राधिकरण किसान सुमित के मकान बना कर नही देंगे तो गांव के किसान मिलकर उसका घर बनायेगे |

अब देखने वाली बात होगी की इस मामले में पीड़ित किसान सुमित को लेकर प्राधिकरण उनकी मांगों को मानेगा या सुमित का परिवार ठण्ड में प्राधिकरण के बहार अपनी माँगो को लेकर आंदोलन करता रहेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.