नॉएडा : गारमेंट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग , लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Galgotias Ad

नोएडा : दिल्ली से सटे नॉएडा डी-37 सेक्टर 59 में स्थित एनईए के उपाध्यक्ष की गारमेंट्स फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई है। वही सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़िया पंहुच गई है। और आग बुझाने में जुटी हुई है। वही अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही अंदर किसी जनमानस के अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है।

धू-धू कर जलती दिख रही ये कम्पनी नोएडा के सेक्टर 59 के डी-37 में स्थित गारमेंट्स की फैक्ट्री है। ये गारमेंट्स की कम्पनी एनईए के उपाध्यक्ष सुधीर श्री वास्तव की बताई जा रही है। वही आपको बता दें सूचना पाकर मौके पर लगभग आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़िया पंहुचकर आग को बुझाने में जुटी हुई है। फ़िलहाल फैक्ट्री ने अंदर की जनमानस के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इस आग में लाखों का सामान जलकर अब तक खाक हो गया है। फ़िलहाल अभीतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.