देर रात घोषित हुआ फोनरवा चुनाव के परिणाम , एन पी सिंह पैनल ने दर्ज की जीत

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NOIDA : फोनरवा का चुनाव खत्म हो चूका है | दोनों पेनल्स के प्रत्याशियों ने टेनन्यूज़ के द्धारा ज्यादा ज्यादा मतदाताओं से घरों से बहार आ कर वोट डालने अपील की थी । जिसको लेकर 175 में से 169 मतदाताओं ने अपना मतदान किया | वही दोपहर 2.30 बजे फोनरवा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई | नोएडा शहर की लगभग 80 आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधित्व करने वाली फोनरवा के चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिली | 21 सदस्य की कार्यकारिणी के चुनाव में एनपी सिंह पैनल ने बाजी मारी |

रविवार देर रात तक घोषित 21 पद में से 14 एन पी सिंह पैनल के 7 साहब सुखदेव पैनल के सदस्यों ने जीत हासिल की है | अध्यक्ष पद पर एन पी सिंह ने बाजी मारी , महासचिव के पद पर एवं धवन ने कब्जा किया | एन पी सिंह पैनल से चार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट , तीन वाइस प्रेसिडेंट, दो जॉइंट सेक्रेटरी , एक कोषाध्यक्ष चुने गए हैं | वही दूसरी तरफ सुखदेव शर्मा पैनल से 7 सदस्यों ने जीत हासिल की है|

 

दरसल इस चुनाव में खासबात ये हुई की कई बार इस चुनाव की रीकाउंटिंग हुई जिससे काफी समय लग गया | तकरीबन देर रात में ये मतगणना समाप्त हुई | \

Leave A Reply

Your email address will not be published.