नोएडा में चार दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन , जनपद के 20 स्कूली छात्राओं ने लिया भाग

Galgotias Ad

JITENDER PAL -NOIDA – TEN NEWS (06/04/18)

चार दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नोएडा स्टेडियम में किया गया | आपको बता दे की यह टूर्नामेंट चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के सौजन्य से नॉएडा स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जा रहा है | राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल अन्तर स्कूल महिलान फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 – 19 की तरफ से उद्द्घाटन किया गया|

इस मौके पर पूर्व विधायिका विमला बाथम , अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी अनादि बरुआ , आरएसएस के प्रचार प्रमुख कृपा शंकर व सुशील राजपूत -फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, अशोक श्रीवास्तव व् आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अवसर पर राजन कुमार श्रीवास्तव ने कहा की लड़कियां को नए शिखर पर ले जाने के लिए व बेटी पढाओ बेटी बचाओ के नारे को साकार करने के लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है और वे इसको हर वर्ष करने का प्रयास करेंगे व उनकी सभी खिलाडियों से से गुजारिश है की वे सब हर खेल को खेल भावना से खेलें व अगर वे हार जाए तो उससे अपने आगे बढ़ने के लिए एक सबक समझे व जीत जाएँ तो अगला कदम बढ़ा कर अगले स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी करे। इस टूर्नामेंट में कुल जनपद के 20 स्कूल की छात्राएं भाग ले रही है। साथ ही विजेता टीम को 75000 नकद इनाम दिया जाएगा| दुसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 60000, 45000 व 30000 नकद इनाम दिया जाएगा| आज कुल चार मैच हुए जिसमे पहला मैच एक्सहिबिशन मैच था जोकि अंतराष्ट्रीय खिलाडियों हुआ जिसके बाद तीन मैच हुए, पहला- लाला लाजपत राय दनकौर व कैम्ब्रिज स्कूल नॉएडा, दूसरा- आर्मी पब्लिक नॉएडा व किसान मज़दूर आदर्श, रिठौरी, तीसरा- भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज, तिलपट्टा व एएसआईएसआई कान्वेंट स्कूल नॉएडा के बीच हुए| कैम्ब्रिज स्कूल नॉएडा 3/0 , आर्मी पब्लिक नॉएडा 1/0 व एएसआईएसआई कान्वेंट स्कूल नॉएडा 2/0 से विजयी रहे | मैच के रेफ्री अंतराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाडी थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.