फर्जी पतंजलि डीलरशिप के नाम से नोएडा में चल रहा था गोरखधंधे का खेल

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NOIDA : उत्तर प्रदेश की हाई टेक शहरों में शुमार नॉएडा में अपरधियों ने अपराध के तरीके भी हाई टेक इजाद कर लिए हैं | ये मामला है नॉएडा के सेक्टर 63 का जहाँ कात्यानी ट्रेडर्स के मालिक आर. के. वर्मा से जाल साजों ने 10 लाख रूपये ठग लिए | वहीँ साइबर सेल इंस्पेक्टर विवेक रंजन राय ने बताया की आर . के वर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है कि एक पतंजलि के नाम पर फर्जी वेब साईट बना कर उनसे कुछ लोगों ने 10 लाख रूपये ठग लिए हैं |

साथ ही विवेक रंजन ने बताया की जांच में पाया गया है की कुछ लोगों patanjalidistributer.org के नाम से एक फर्जी वेब साईट बना रखी है जो पतंजलि के उत्पादों की डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर नॉएडा और गाजियाबाद में कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है | फ़िलहाल साइबर सेल ने शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है और प्रथम जांच में पता चला है इस वेबसाइट के सर्वर का नॉएडा के सेक्टर 3 में लोकेशन मिली है | लेकिन इस वेबसाइट को उड़ीसा और छतीसगड से संचलित किया जा रहा है | वही इन मामलों में जल्दी ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्त में ले लेगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.