फुजीफिल्म ने लॉन्च किया आकर्षक कैमरा, जाने फीचर्स और कीमत

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :

इमेजिंग टेक्नोलॉजी के व्यापक स्पेक्ट्रम में अग्रणी कम्पनी फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली में आज अपना फूजीफिल्म एक्स-ई3 कैमरा लॉन्च किया।

कैमरा एक्स-ई3 में एपीएस-सी 24.3 मेगापिक्सल एक्स-ट्रांस, सेंसर और एक्स-प्रोसेसर प्रो हाई-स्पीड इमेज प्रोसेसिंग की विशेषता है। साथ ही इस कैमरे से अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से जोड़कर बड़ी आसानी से तस्वीरे ले सकते है। कैमरा के पीछे एलसीडी मोनिटर है, जो स्थिर टचस्क्रीन पैनल का इस्तेमाल कर सकता है। वही ये कैमरा हर बजार में ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। इस कैमरे की कीमत भारत में 70,999 से शुरुआत हो होगी। साथ ही इस कैमरे को लॉन्च करते हुए फूजीफिल्म कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर यशुनोबु निशियामा ने कहा कि हमारी नई पेशकश फूजीफिल्म एक्स-ई3 कैमरा एक्स सीरीज का पहला मॉडल है , जिसमे ब्लूटूथ और वाईफाई होगा । एक्स-ई3 कैमरा उन फोटोग्राफर्स के लिए बना है जोकि बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से सीधे फोटो अपलोड करना चाहते है। साथ ही इस कैमरे की कीमत भारत में 70,999 रूपये है , 18-55 किट के साथ एक्स-ई3 की कीमत 1,02,999 रूपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.