जी.एल. बजाज संस्थान में हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन.

Galgotias Ad

 

ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल.बजाज संस्थान के रोटेरेक्ट क्लब ने राटे री क्लब दिल्ली ईम्मीरियल
के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जी.एल. बजाज
संस्थान क े सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रक्तदान किया। सुबह 10 बजे से
शुरु हाके र रक्तदान शिविर दोपहर 5ः30 बज े तक चला। इस दौरान रक्तदान के लिये छात्रा ें
की भीड़ लगी रही। कालेज सत्रू ों के अनुसार शिविर म ें 530 यूनिट के लगभग रक्त संग्रह
किया गया। सभी रक्तदाताआं े की कई तरह की जाॅंच मुफ्त मंे की गई। इसकी रिपोर्ट उन्हें
सोमवार तक उपलब्ध करवा दी जायगे ी। शिविर में 1200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने आकर
रक्तदान किया। इस दौरान उन्हें फल व जूस भी दिया गया। शिविर के दौरान राटे री क्लब
दिल्ली ईम्मीरियल के प्रेसीडेन्ट-श्रीमति एवं श्री विनय सिंघला, वाइस प्रेसीडेन्ट-श्री के.के. गुप्ता,
श्रीमित एवं श्री श्रीराम गोयल, चेयरमेन-ब्लेड डोनेषन कमेटी-श्री नितिन गोयल, श्रीमति एवं
श्री राम चंद्र, श्री सुषील अग्रवाल, श्री पुनीत अग्रवाल, श्रीमति सोनम मोदी, श्रीमति अवन्तिका
डिढवानिया, श्री पुनीत आदि भी मौजूद थे। रक्तदान शिविर के साथ-साथ देश भक्ति,
सामाजिक बूराईयों के समापन, मानवता के लिए आग े बढने का हौसला स े ओत-प्रोत कार्यक्रम
की भी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का षुभारम्भ संस्थान के वाइस चेयरमेन श्री पकं ज अग्रवाल एवं
श्रीमति अंशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर बोलते हुये संस्थान के वाइस
चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बढा कोई दान नही है, क्योकि रक्त दिया
गया दान किसी के जीवन को बचाने के काम आता है। उन्होने कहा कि जब आप रक्तदान करते
है तो आपको पता भी नही होता कि दान किया हुआ रक्त किसके काम आयेगा लेकिन फिर भी
आपको बेहद खुषी और संतुस्ठि का अनुभव होता है। इस अवसर पर संस्थान के डायरक्े टर
डाॅ राजीव अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह तथा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर
पर संस्थान के रोटारेक्ट क्लब की सैकेट्री वर्तिका मलिक, डायरेक्टर-ब्लड डोनेशन, आदि भी
उ पस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.