जी.एल.बजाज इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ दो -दिवसीय वार्षिकोत्सव

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI GL.1

GL

एनसीआर के एनसीआर के कई शैक्षणिक संस्थानों शैक्षणिक संस्थानों शैक्षणिक संस्थानों ने की भागीदारिता ने की भागीदारिता ने की भागीदारिता व्यक्ति की प्रतिभा को उभारने एवं परखने का माध्यम एक मंच ही होता है, और इसी उद्देश्य को लेकर जी0 एल0बजाज इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एवं रिसर्च संस्थान ग्रेटर नोएडा हर वर्ष दो -दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘संकल्प 201 ‘ का आज दिनांक 12 फरवरी 2016 को भव्य इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने विभिन्न संस्थानो से आये हुए समस्त छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस कार्य क्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा को विकसितकरने का अवसर प्रदान करना एवं उनमें आपसी मैत्रिता को बढ़ावा देना है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के जी. एल. बजाज सस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर शेखर घोष ने कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना ही नही अपितु आपसी सहयोग की भावना को उजागर करना भी है। साथ ही साथ छात्रों के प्रतिभा का विकास, उनमें आपसी सहयोग एवं प्रोप्त्साहन की भावना को बढावा देना भी इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। प्रत्येक में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, इस तरह के आयोजन छात्रों में अपनी प्रतिभा में निखारने एवं प्रदर्शित करने का माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियो को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दो-दिवसीय फेस्ट के प्रथम दिन आज ग्रेटर नोएडा, नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रो के कई प्रमुख मेनेगमेंट एवं तकनीकि सस्थानों से हजारो की संख्या में छात्रों ने आज सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भागीदारी की। ज्ञातव्य हो कि जी. एल. बजाज सस्थान प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करता रहा है। इस वार्षिकोत्सव के आयोजन ने नाॅलेज पार्क में मेले जैसा माहौल देखा गया। आज सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ में आई गाॅज ;ळनमेे जीम ब्वततमबज च्तप्रमद्ध, स ेलिब्रल गि ्रल ;ठनेपदमेे फनप्रद्ध, कलाकृति 1⁄4मेंहदी, टीशर्ट पेन्टिंग, फेस पेन्टिंग1⁄2, ठनेपदमेे च्संदए ब्तमंजपअम ैीववजवनजए छवअमसजल च्तवकनबज स्ंनदबी एवं कई
ख ेलकूद प्रतिया ेगिताआ ें जैस े टेबिल टेनिस, कैरम, च ेस आदि प्रतिया ेगिता सम्पन्न की गई। हजारों की स ंख्या में एकत्रित जनसमूह ने इन प्रतियोगिताआ ें का आनन्द उठाया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। कल दिनांक 13 फरवरी 2016 को हा ेनी वाली प्रतिया ेगिताआ ें में एकल एवं समूह गायन, एकल एवं समूह नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताआ ें के अतिरिक्त कम्प्य ूटर ग ेम, रंगोली, फैशन शो 1⁄4लिबास1⁄2 आदि प्रतिया ेगिताआ ें का भी आया ेजन किया जाएगा। संकल्प की दा े-दिवसीय प्रतियोगिताओं के क्रमवार विज ेताआ ें के परिणाम कल घा ेषित किए जाएंग े एवं विजेताआ ें को मेडल एवं सर्टिफिकेट स े सम्मानित किया जाएगा।

Comments are closed.