एटीएम उखाड़कर बनना चाहते थे अमीर, नॉएडा पुलिस ने किया ‘ब्लॉक’, गिरोह गिरफ़्तार !

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(03/04/18) नॉएडा :– नोएडा पुलिस ने एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाले लूटेरों के एक गिरोह का भांडा फोड़ कर तीन आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की है । दरअसल नोएडा फेस 2 के अंतर्गत कुछ दिन पहले लूट के इरादे से लुटेरों ने नया गांव में एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर चोरी करने का प्रयास किया था | हालाँकि चोर अपने प्रयास में असफल रहे पर सुचना मिलते ही नोएडा पुलिस में हड़कंप मच गया | जब इस मामले को लेकर मौके पर पुलिस पहुँची तब तक ये तीनों लूटेरे फरार हो गए | जिसको लेकर नोएडा फेस 2 पुलिस ने इन लूटेरों की तलाश करनी शुरू दी | वही कल देर रात नोएडा फेस 2 पुलिस ने चैकिंग के दौरान इन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया |

इस मामले में पुलिस के अधिकारी का कहना है की मुखबिर की सूचना के आधार पर चैंकिंग के दौरान सेक्टर 88 पुस्ता रोड पर कार से आ रहे तीन लोगो को शक के आधार पर रोका गया । वही पुलिस द्धारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह काबुल कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया की एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाले लूटेरों का नाम राहुल शर्मा , राकेश देशवाल और कुलदीप भाटी है | जिनसे नोएडा पुलिस ने लूटी हुई स्विफ्ट डिजयार , एक तमंचा एवं एटीएम को लूटने के लिए प्रयुक्त सामान बरामद किया है | साथ ही पुलिस ने बताया की फेस 2 के पास नया गांव में कुलदीप भाटी पुत्र पवन भाटी का घर है ,जिसमे इनके किराये पर ही राकेश व् राहुल नाम दो युवक रहते है | कुलदीप भाटी के साथ इनका उठना बैठना था और साथ में खाते पीते थे | वही दूसरी तरफ कुलदीप भाटी की घर में ही मार्किट है जिसमे एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है।आरोपी कुलदीप ने शराब के नशे में इन दो युवको को उकसाया साथ ही एटीएम लूटने के लिए प्लान भी बनाया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.