GAUR CITY RESIDENTS – GREATER NOIDA WEST PROTESTED OVER MAINTENANCE CHARGES ISSUES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

बिल्डर के अपार्टमेंट में फ्लैट लेने के बाद मानो निवेशको के बुरे दिन सुरु हो गये है। .. नॉएडा में आये दिन निवेशक या तो पजेशन को लेकर सड़क पर आप को प्रदशन करते हुए नजर आयेगे या फिर सोसाइटी में आने वाली समस्यों को लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखेगे। … हम बात कर रहे है नॉएडा एक्सटेंशन में स्थित गौर सन बिल्डर के 5 वेन्यू अपार्टमेंट में रहने वालो लोगो की जहा पर आज निवेशको ने बिल्डर की वादा खिलाफी और मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है। … आप को बता दे की निवेशको का आरोप है की गौर बिल्डर के द्वारा जब फ्लैट बनाये जा रहे थे बिजली के बारे में सोचा नही की लोड जायदा पड़ेगा। .. अब हालत ये है की लोड जायदा होने की वजह से कभी लाइट चली जाती है। … वही बिल्डर के द्वारा लगातार आशावाशन ही दिया जा रहा है की 33 केवी सुब स्टेशन एक अलग से पास कराया गया है लेकिन कब तक लगेगा इसको लेकर कोई गौर बिल्डर की तरफ से कोई भी बोलने के लिए तयार नही है। .. वही बिल्डर कोर्ट के आदेशो की अवेलना कर रहा है। .. कोर्ट के द्वारा आदेश दिया गया है की मैंटनस चार्ज बिजली के प्रीपेड मीटर में से नहीं काटा जाएगा। .. लेकिन बिल्डर के कर्मचारी 2000 रूपये मैंटनस चार्ज के रूप में हर महीने पैसे काट रहे है। … बिल्डर के कर्मचारियों से जब ओवर लोड या मैंटनस चार्ज के बारे में बात करते है। .. बिल्डर की सोसाइटी में बाउंसर गाली गलोच करते है । अपने सपनो के आशियाने को पाने के लिए जिस निवेशक ने अपनी पूरी ज़िंदगी की कमाई सिर्फ बिल्डर के यहाँ पर सोप दी होगी की वो अपने परिवार के साथ आराम से रह सके लेकिन बिल्डर की मनमानी को गुंडा गर्दी को देखकर लगता है की निवेशक कितने पेरशान है। …

vlcsnap-2016-07-17-16h26m54s252

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9vULfcwi9VY&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.