नोएडा परिवहन विभाग की नई पहल, जादू दिखा यातायात नियमों के प्रती लोगों को किया जागरूक

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 31/01/18)

नोएडा : नोएडा के मोरना बस स्टैंड पर लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से अभियान का आयोजन किया गया । जनपद में पहली बार  यातायात नियमों के प्रति  लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने नया फॉर्मूला अपनाया है । इसके तहत जादूगर सम्राट के सहयोग से जनता को जागरूक किया जा रहा है ।

जादू दिखाकर ही जादूगर अपनी बात कर रहे है । बीच बीच मे यातायात नियमो की जानकारी देने के साथ  गलती करने पर उसके दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जाता है। इस मौके पर एआरटीओ अरुणेंद्र कुमार पांडेय ( प्रशासन) ने जानकारी देते हुए कहा कि कई बार जानकारी के अभाव या फिर जानबूझकर लोग सड़क नियमो को अनदेखा कर देते है । जिससे लोगो को जान तक गवानी पड़ती है । सड़क पर हमेशा बायीं और चलना चाहिए। ओवरटेक दाई और से करे । समय समय पर वाहन  का फिटनेस चेक करते रहे । इस जागरूकता अभियान का आयोजन नोएडा में एक स्कूल समेत तीन जगहों पर हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.