आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज मे शिक्षक सम्मान समारोहए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान से समपन हुआ।

Galgotias Ad

Tennews
आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज मे शिक्षक सम्मान समारोहए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान से समपन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया । संगठन के प्रचार मंत्री डॉ राजदेव तिवारी ने संगठन एवं कार्यक्रम के बारे मे लोगों को अवगत कराया । इस कार्यक्रम मे तीनों संवर्ग रू प्राथमिकए माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लगभग 1000 शिक्षको ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे गौतमबुद्ध नगर के लगभग 100 शिक्षको को उनके शिक्षका जगत मे विशिस्ठ योगदान के लिए प्रसस्ती पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त समारोह के मुख्य अतिथिए राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालयए भारत सरकारय माननीय डॉण् महेश शर्मा जी ने शिक्षको को उनके कार्य के लिए सराहा एवं प्रोत्साहित किया । इस अवशर पर माननीय ओमपाल जी राष्ट्रीय सह.संगठन मंत्री आरएसएम ने मुख्य वक्ता के रूप मे समाज निर्माण मे शिक्षको की भूमिका पर प्रकाश डाला । डॉ बी एस राजपूत ए पूर्व कुलपति कुमायूं विश्वविद्यालय ने भी अपने अनुभव साझा किए । श्रीमान अनिल अग्रवाल चेयरमैन एचआरआईटी ने कार्यक्रम संयोजक के रूप मे सभी शिक्षको का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा डॉ आर पी चड्ढा चेयरमैन आईटीएस एडुकेशन ग्रुप ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे उपस्थित होकर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे माननीय संतोष कुमार जीएश्री सुनील मिश्रा एवं श्री राजीव कुमार नाथ ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.