जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः जनपद के सम्बन्धित अधिकारी गण इस महत्व को समझते हुये उद्य ोबन्धुओं की समस्याओं के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण करते हुये तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण कराना सुनिष्चित करें

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः जनपद के सम्बन्धित अधिकारी गण इस महत्व को समझते हुये उद्य ोबन्धुओं की समस्याओं के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण करते हुये तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण कराना सुनिष्चित करें और जो समस्यायंे उनके स्तर की नहीं है, उन्हें षासन को पे्रषित करने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से करें ताकि जनपद के औद्योगिक विकास के साथ साथ जनपद का आर्थिक विकास और अध्निक तेजी से आगे बढ सकें। श्री सिंह कलेक्टेंट के सभागार में मासिक उद्योग बन्धु की बैठक में अध्यक्षता करते हुये बैठक में उपस्थित उद्योग बन्ध्ाुओं की बहुत ही गहनता के साथ समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये उनके हल करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दे रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारण करने में कानून-वहारिकता एवं समस्या का आपसी सामजस्य स्थापित करते हुये उसके निस्तारण की कार्यवाही की जाये और यह तभी सम्भव होगा जब अधिकारी गण समस्या के सम्बन्ध में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये निस्तारण की कार्यवाही करेगे। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उद्यमियों का यह भी आहवान किया कि उनकी जो भी समस्यायें हो उनके सम्बन्ध में वह महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र को लिखित रूप में उपलब्ध करा दिया जाये ताकि सम्बन्धित विभागों को उन्हें भेजकर षीघ्ा्रता के साथ उनका निराकरण कराया जा सकें। उन्होनंे यह भी कहा कि यदि कोई आकस्मिक समस्या हो तो उसके बारे में उन्हें तत्काल उपलब्ध करा दिया जाये ताकि उसमें भी कार्यवाही कर समस्या का समय पर निराकरण करा दिया जाये। श्री सिंह ने बैठक में सभी उद्यमियों को आष्वस्त किया कि जिला प्रषासन उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु गम्भीर है और उन्हें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आने दी जायेगी। उन्होनंे उद्यमियों का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा भी अपने अपने उद्यमों के संचालन में विभागीय नियमों का अक्षरसः पालन किया जाये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान यह भी पाया कि विगत बैठक में विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने के लिये अधीक्षण अभियन्ता विद्युत की अध्यक्षता में बैठक करने के आदेष नोडल अधिकारी को दिये गये थे परन्तु उनके द्वारा बैठक आहूत नहीं होना उद्यमियों ने बताया इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण काल करने के आदेष दिये और दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध उच्चस्तरीय अध्िारियों को भी पत्रालेख पे्रषित करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देषित किया कि उद्योग बन्धु की आगामी बैठकों में उनके अधीक्षण अभियन्ता ही भाग लेगे। बैठक में जिलाध्िाकारी यह भी स्पष्ट किया कि विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारी ही इसमें भाग ले ताकि उद्यमियों की समस्याओं को उनके द्वारा समझकर हल निकाला जा सकें। आज की बैठक में यह भी निर्णय सर्वसम्मति से हुआ कि एक माह यह बैठक नोएडा में और दूसरे माह गे्रटर नोएडा में होगी यह सुझाव नोएडा के उद्यमियों द्वारा बार बार उठाया जा रहा था। उद्यमियों की स्वीकृति के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने पाया कि यूपीएसआईडीसी के जनरल मैनेजर अनुपस्थित पाये जाने पर उनके अधीनस्थ अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा दो जनपद का कार्य देखा जा रहा है यहाॅ के साथ ही गाजियाबाद का कार्य भी देख रहे है परन्तु उनके बैठने के दिन निर्धारित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट आदेष दिये कि उनके द्वारा अपने बैठने के दिन निर्धारित करते हुये उद्यमियों को भी उसकी सूचना दी जाये ताकि उन्हें अपने कार्य कराने में आसानी हो सकें। बैठक का संचालन महा प्रबन्धक उद्योग केन्द्र आर के यादव द्वारा किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा व्यापार बन्धुओं के साथ भी बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि विगत बैठक में उनके द्वारा दादरी में पानी भराव की समस्या बतायी गयी थी वहाॅ के लिये एक्षन प्लान तैयार कराया जा रहा है और दादरी की पेयजल की समस्या हेतु भी परियोजना स्वीकृति की ओर अग्रसर है उसमें जल्द कार्य आरम्भ होगा। विगत बैठक में दादरी रेलवे ब्रिज के निर्माण की भी समस्या से अवगत कराया गया था जिसमें प्राधिकरण द्वारा कार्य आरम्भ करा दिया गया। इस मौके पर व्यापार बन्धुओं के द्वारा ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म पर सांय काल जाम की स्थिति, कानून व्यवस्था से सम्बन्धित आदि समस्याओ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया । उन्होनें कहा कि उनके द्वारा जो भी लिखित समस्यायें उपलब्ध करायी गयी है उसमें विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही करायी जायेगी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के अलावा विपिन मल्हन अध्यक्ष, तथा अन्य उद्योग बन्धु प्रतिनिधिगणों ने भाग लिया।

Comments are closed.