श्री गुरु पवन सिन्हा जी ने श्री राम के चरित्र को नए रूप में लोगों के सामने रखा रामजन्मोत्सव में बृज के कलाकारों ने मचाई धूम , विद्वान पंडितों द्वारा हवन पूजन हुआ संपन्न

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI 

श्री गुरु पवन  सिन्हा जी ने श्री राम के चरित्र को नए रूप में लोगों के सामने रखा रामजन्मोत्सव में बृज के कलाकारों ने मचाई धूम , विद्वान पंडितों द्वारा हवन पूजन हुआ संपन्न ग्रेटर नोएडा; नवरात्रों एवं रामनवमी के पावन पर्व पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा  सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय द्वारा भव्य श्री रामजन्मोत्सव का आयोजन किया गया।  इस मौके पर बृज के कलाकारों द्वारा भजन व  नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गयी।  वहीँ रामनवमी पर शनिवार की सुबह हवन पूजन व प्रसाद वितरण किया गया।  इससे पहले रामजन्मोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरु पवन  सिन्हा जी ने अपने उद्बोधन में श्री राम के चरित्र को नए रूप में लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा हम सब में राम  विध्यमान है।  अगर हमें अपने युवा पीढ़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम चाहिए उससे पहले हमें दशरथ बनना होगा। श्री  राम जिस गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते थे उन्ही के साथ संतरी  का , एक मामूली सैनिक का बेटा भी ज्ञान प्राप्त  करता था। राजा दशरथ ने कभी भी भेद-भाव नहीं किया।  श्री राम आज्ञाकारी  पुत्र के साथ साथ अच्छे विद्यार्थी भी थे यही हमें अपने बच्चों को भी बताना है। श्री गुरु के प्रवचन के बाद  बाद वृन्दावन से आये कलाकार कुंज बिहारी दास एवं साथियों ने श्री राम भजन “श्री राम  जय राम, जय जय राम” सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र  श्री राम दरबार की झांकी थी।  शनिवार की सुबह रामलीला मैदान सेक्टर पाई में वैदिक मंत्रोचार के साथ भव्य श्री राम पूजन एवं यज्ञ प्रसिद्द विद्वान पंडितों द्वारा कराया गया जिसके मुख्य यजमान अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता थे।  अंत में  हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में , खादीग्राम उद्योग आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ.  यशवीर सिंह, एसपी देहात डॉ. ब्रजेश सिंह, पीठाधीश्वर महर्षि भृगु संस्थान गोस्वामी सुशील जी महाराज , कमेटी के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, महासचिव एडवोकेट राजकुमार नागर, कोषाध्यक्ष चित्र गुप्ता, वीरेन्द्र डाढ़ा,  इलम सिंह नागर, ममता तिवारी,  जया मित्तल,  पिंकी त्रिपाठी, रोशिनी , अर्चना शर्मा, पंडित प्रदीप शर्मा, देवेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.