जनपद की 23 राशन विक्रेताओ की दुकानों पर मारा छापा 2 राशन विक्रेताओ की दुकान निलम्बित

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI जनपद की 23 राशन विक्रेताओ की दुकानों पर मारा छापा 2 राशन विक्रेताओ की दुकान निलम्बित जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ एवं पारदर्षी बनाने के उद्देष्य से जिलाधिकारी के गोपनीय निर्देष पर जनपद की 23 राशन विक्रेताओ की दुकानों का अधिकारियों की टीम ने मारा आकस्मिक छापा। अभियान के दौरान जेवर तहसील में दिलशाद राशन विक्रेता की दुकान निलम्बित तथा नोएडा के राशन विक्रेता  संजय गर्ग के यहाॅ लघु अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी-जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली मानकों के अनुरूप संचालित हो इसके लिये समय-समय पर चलाया जायेगा गोपनीय छापामारी  अभियान-जिलाधिकारी एन पी सिंह।गौतमबुद्धनगर 28 मार्च 2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अधिक रूप से सुदृढ़ हो तथा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर पारदर्षिता के साथ पात्र लाभार्थियों को मानकों के अनुरूप खाद्य सामग्री एवं मिट्टी तेल निर्धारित समय एवं दरों पर प्राप्त हो इसके लिये जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।श्री सिंह ने एक भेंट में बताया कि दिनांक 27 मार्च को प्रातः 9 बजे जनपद के सभी उपजिलाधिकारिओ  खण्ड विकास अधिकारी  एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को औचक रूप से कैम्प आफिस पर बुलाया गया जहाॅ से उन्हें निर्देषित करते हुये अलग-अलग क्षेत्र में भेजकर जनपद की 23 राषन विक्रेताओं के दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कराया गया इस टीम में 12 अधिकारीओं  की ड्यूटी लगायी गयी थी। उन्होनें बताया कि जाॅच के उपरान्त जिला स्तरीय  अधिकारिओ  के द्वारा जो रिर्पोट उन्हें प्रस्तुत की गयी है उसमें जेवर तहसील में राशन विक्रेता श्री दिलषाद की राशन दुकान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। सम्बन्धित दुकान की जाॅच उपजिलाधिकारी जेवर श्री पुष्पराज सिंह द्वारा की गयी है जिसमें उन्होंनें पाया है कि सम्बन्धित राशन विक्रेता  द्वारा सही प्रकार से खाद्यान एवं मिट्टी तेल का वितरण  नहीं किया जा रहा है उनकी रिर्पोट के आधार पर ही सम्बन्धित राशन विक्रेता  की दुकान को निलम्बित कर दिया गया है। इसी प्रकार नोएडा के राशन विक्रेता संजय गर्ग के यहाॅ लघु अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता से जबाब-तलब किया गया है और संतोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूर्ण रूप से सुदृढ़ बनी रहे और पारदर्षिता के साथ सभी राशन कार्ड धारकों को उनका खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल निर्धारित मानकों के अनुसार उपलब्ध होता रहे इसके लिये समय समय पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये जायेगे और इस प्रकार का गोपनीय छापामार अभियान भविष्य में निरन्तर रूप से संचालित रहेगा और जो भी राशन विक्रेता  मानकों के अनुरूप खाद्यान का वितरण करता हुआ नहीं पाया जायेगा उसके विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जायेगी

Comments are closed.