गौतमबुद्धनगर जिले के बिना मान्यता प्राप्त स्कूल-कालेजों के विरूद्ध कार्यवाही

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI गौतमबुद्धनगर जिले के बिना मान्यता प्राप्त स्कूल-कालेजों के विरूद्ध कार्यवाही जनपद के बिना मान्यता प्राप्त स्कूल-कालेजों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्यवाही, वसूल किया जायेगा जुर्माना अधिकतम एक लाख तक जिले  के समस्त स्कूल/कालेज अपनी मान्यता के सम्बन्ध में  गेट पर लगायेगें साईन-बोर्ड जिसमें  होगा मान्यता का पूर्ण ब्यौरा।-जनपद के सभी अभिभावकों को डीएम की सलाह मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों का दाखिला करायें। इसीप्रकार जिनके द्वारा मान्यता के लिये आवेदन किया गया है और उनके द्वारा मान्यता के मानक भी पूर्ण किये जाते है, उन्हें अभियान चलाकर मान्यता दिलाने की होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी  एन पी सिंह।ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में जो स्कूल कालेज बिना मान्यता के संचालित है अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कठोरतम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने के लिये निर्देषित कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि दोनों अधिकारियों के माध्यम से पूरे जिले  में अभियान चलाया जायेगा और यह सुनिष्चित किया जायेगा कि जो स्कूल/कालेज बिना मान्यता के संचालित है उन्हें तत्काल नोटिस जारी करते हुये नियमानुसार 10 हजार रूपये प्रति दिन की दर से तथा अधिकतम 1 लाख रूपये जुर्माने  है उसके अनुरूप जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि एक्ट में स्पष्ट व्यवस्था है कि बिना मान्यता के कोई भी स्कूल कालेज संचालित नहीं हो सकता है। अतःशिक्षा से जुडे़ दोनों अधिकारी सम्बन्धित एक्ट का पालन पूरे जिले में नियमानुसार सुनिष्चित करायेगे। जिलाधिकारी ने उन्हें यह भी निर्देष दिया है कि जिले के समस्त मान्यता प्राप्त स्कूल कालेज अपने स्कूल के  गेट पर साईन बोर्ड स्थापित करेगें और उसपर मान्यता से सम्बन्धित पूर्ण ब्यौरा अंकित करेगें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देष दिया है कि जनपद के जिन स्कूल कालेजों के मान्यता प्रकरणों की पत्रावलियाॅ उनके यहाॅ उपलब्ध है और उनके द्वरा मानक पूर्ण किये हुये है ऐसे स्कूल कालेजों की मान्यता अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिष्चित किया जाये।इस सम्बन्ध में श्री सिंह ने समस्त जिले  वासियों का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा अपने बच्चों का दाखिला कराते समय कालेज की मान्यता को आवष्यक रूप से जाॅच कर ली जाये और गौतमबुद्धनगर किसी भी दषा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल कालेज में अपने बच्चों का दाखिला न कराये क्योंकि सम्बन्धित स्कूल कालेज के विरूद्ध कार्यवाही होने पर उनके बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध् में विस्तृत निर्देष पारित कर दिये है और शिक्षा सत्र आरम्भ होने से पूर्व सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्यवाही उनके द्वारा सुनिष्चित की जायेगी।

Comments are closed.