गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क की बेहद खराब छात्र -छात्राएं परेशान

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI 

गलगोटियाज यूनिवर्सिटी  ग्रेटर नॉएडा शहर की जानी पहचानी यूनिवर्सिटी है जिसमे देश विदेश के छात्र -छात्राएं पढ़ रहे है मगर  छात्र -छात्राओ का कहना है कि  हमें यूनिवर्सिटी तक पहुँचने में  काफी परेशानी होती है क्योकि ग्रेटर नॉएडा परीचौक से गलगोटियाज यूनिवर्सिटी तक पहुँचने में रोड पर जगह -जगह गड्डे है जिसके चलते रोड को काफी आगे रोड को बंद कर दिया है जिसके चलते स्टूडेंट्स को रॉन्ग साईट से जाना पढ़ता है जैसे बाइक व् ऑटो व बस और कारों का इस्तेमाल भी स्टूडेंट्स करते  है। और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को भी यही सर्विस रोड जाता  है। जिसको  देश – विदेश के लोग इस्तेमाल करते  है ग्रेटर  नोएडा – प्राधिकरण वं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को इस  सड़क  की मरम्मत के लिए ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि बारिश के कारण ये  सड़क और ज्यादा ख़राब हो रही है गैलगोटियाज के  छात्रों का ये कहना है कि अन्तर्राष्टीय कहे जाने बाले ग्रेटर नोएडा शहर में रोड की  स्थिति क्यों इतनी खराब है। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को जाने  के लिए भी इसी रोड का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि यमुना एक्सप्रेसवे के बराबर चलता है। और  ऑटो चालक रॉन्ग साईड ​ जाते है , सभी छात्र -छात्राओं को डर लगा रहता है क्योकि इस  सर्विस रोड पर भी गाड़िया तेज गति से दौड़ती है पता नहीं कब किया हादसा हो जाये​ .इस विषेय पर ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments are closed.