स्काईलाइन कॉलेज में मुकेश जी की 39 पुष्प तिथि पर जादू ए मुकेश कार्यक्रम का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नॉएडा के स्काईलाइन कॉलेज में पहली बार  मुकेश जी की 39 पुष्पतिथि मनायी गई और साथ ही जादू ए मुकेश कार्यक्रम का आयोजन  भी किया गया। यह कार्यक्रम ग्रेटर नॉएडा में पहली बार किया गया। करुणा कला केंद्र व सुर सम्पदा पिछले 10 वर्ष से नॉएडा में हो रही थी। परन्तु इस बार स्काईलाइन कॉलेज व एक्टिव सिटीजन टीम तथा मानव सेवा समिति द्धारा सफल किया गया। सभी संस्थानों द्धारा अभूतपूर्व सहयोग के मद्देनजर सम्मानित भी किया गया। जिनमे सरदार मंजीत सिंह ,हरेन्द्र भाटी,विजेंद्र सिंह आर्य ,सुनील प्रधान ,मोहित भाटी ,अलोक सिंह ,अलोक नागर ,चाचा हिंदुस्तानी ,प्रमुख थे ,और मानव सेवा समिति के अध्यक्ष उपदेश भारद्धाज ने गीत गया और  लोगो ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया ग्रेटर नॉएडा की बाल कलाकार कृति ने कत्थक नृत्य पर  शिवस्तुति की प्रस्तुत दी । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक संजीवन हांडा द्धारा निभायी गयी मेरा नाम जोकर के राजकपूर की भूमिका रहीं है।.नन्नी बच्चियों ने दीप प्रज्वलित किया जिनमे रावी ,झलक अग्रवाल। वैदेही ,हनी आर्य ,प्रमुख थी।  मुकेश के लोकप्रिय गीतों में से क्या खूब लगती हो ,ये मेरा दीवानापन ,कई सदियों से ,मुबारक हो सबको ,कही दूर जब दिन ढल जाये , इस अवसर पर उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरुष्कार भी प्रदान किया गया और विभिन्न गायको ने मुकेश के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी। कार्यक्रम का संचालन शहर की आवाज श्री करुणेश शर्मा द्धारा किया गया इस अवसर पर स्काई लाइन परिवार की तरफ से अध्यक्ष श्री एस एल वासवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया एस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ चौहान ,डॉ मनोज अग्रवाल ,एवं समस्त संकाय सदस्य व स्टाफ व संस्थान के नवप्रवेशित छात्र उपस्थित रहे अंत में सभी कलाकारों व आयोजको प्रायोजकों ने सम्मिलित रूप से छोड़ो कल की बाते गीत गाकर कार्यक्रम को समापन किया।इस कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट मुकेश शर्मा ,मनोज गर्ग ,वीएल कौल ,मुकुल गोयल,प्रदीप भाटी ,मोहित भाटी ,आदि लोग उपस्थित रहे

Comments are closed.