प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी श्री मदन लाल ने कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के छात्रों को सिखाये क्रिकेट के गुर

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

आज ग्रेटर नॉएडा में स्थित  कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी श्री मदन लाल  का आगमन हुआ। श्री मदन लाल कौशल्या वल्र्ड स्कूल के  क्रिकेटर एक एकेडमी  में क्रिकेट के महत्वपूर्ण गुर कौशल्या वल्र्ड स्कूलके  क्रिकेट खिलाडियो  को सिखाएं । उन्होंने छात्रों से काफी देर तक बहुत सारी बातचीत की । छात्रों ने बहुत से प्रश्न किए। सभी प्रश्नों में उनकी जिज्ञासा और खुशी झलक रही थी।छात्रों  ने उनके  क्रिकेट जगत के  अनुभव के  विषय में पूछा । क्रिकेट के अलावा उन्हें कौन सा खेल अच्छा लगता है छात्रों ने यह प्रश्न किया।क्रिकेट  में नए बदलाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आई0पी0एल0 नए खिलाडियों के  उभरने के लिए अच्छा माध्यम है। सबसे अच्छा खिलाडी कौन लगता है?पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छी तकनीक से खेलने के कारण मुझे अजिकार  रेहाने अच्छा लगता है। वल्र्ड कप जितने के अनुभव के  विषय में उन्होंने  कहा कि देश के  लिए जीतना एक अनोखी
खुशी देता है।देश के  लिए कुछ भी करें कम होता है। देश के  मान सम्मान और गौरव को बढाना हमेशा अच्छा लगता है। उन्होंने छात्रों को  यह संदेश दिया कि हमें मेहनत सही दिशा में करनी चाहिए जिसका हमें सही परिणाम मिलता है।कभी भी किसी प्रलोभन में आकर किसी गलत दिशा में नही  भटकना चाहिए। कौशल्या वल्र्ड स्कूल  की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने श्री मदन लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने अपना कीमती समय निकाल कर कौशल्या वल्र्ड स्कूल को कृतार्थ किया है । कौशल्या क्रिकेट  ऐकेडमी को आपसे बहुत मार्गदर्शन मिलेगा। कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री मदन लाला जैसी शख्सियत का आना छात्रों के  लिए प्रेरणा  का श्रोत हैे। मेहनत करने की जो सीख उन्होंने  दी है तथा जो मार्गदर्शन उन्होंने  किया है उसके लिए पूरा कौशल्या परिवार आभार व्यक्त करता है।

Comments are closed.