रणजी मैच को लेकर शहीद विजयसिंह पथिक स्टेडियम में तैयारी पूरी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के शहीद विजयसिंह  पथिक स्टेडियम में रणजी मैच की तैयारी अंतिम चरण में है। इस मैदान पर एक दिसंबर से यूपी और  वडोदरा का मैच खेला जायेगा । गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच की मेजबानी कर रहा है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद एसोसिएशन स्टेडियम को अपने निगरानी में ले लेगा। यूपी व्  वडोदारा के मैच के दौरान यहां कई अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। यूपी टीम की कमान अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना के हाथों में होगी। जबकि अन्य खिलाड़ियों में आलराउंडर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला सहित इम्तियाज अहमद, सौरभ कुमार, अक्षदीपनाथ, एकलव्य द्विवेदी, उमेश शर्मा व विपक्षी टीम में इरफान पठान सहित अन्य कई अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। दोनों टीमों में शामिल कुछ खिलाड़ी अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रवेश द्वार पर भी खड़े हैं, जो अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित रणजी मैच को सफल आयोजन के लिए बृहस्पतिवार दोपहर एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के पूर्व विकेट की बनावट व अन्य तकनीकी सुविधाओं का मुआयना करेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ रहेंगे।

Comments are closed.