आईटीएस डेंटल काॅलेज, हाॅस्प्टिल एण्ड रिसर्च सैंटर में माता की चैकी का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  3

20

आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा आईटीएस डेंटल  काॅलेज,  ग्रेटर  नोएडा ने अपनी परम्परानुसार दिनांक 28.11.2015 को संस्थान में बी0डी0एस0 के दसवें और एम0डी0एस0 के चैथे सत्र के शुभारंभ के उपरांत एक भव्य ‘‘माता की चैकी’’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्थान में स्थित विवेकानंद हाॅल में एक वृहत विशाल पंडाल बनाया गया जिसमें मां दुर्गा, सरस्वती के साथ-साथ भगवान श्री राम, श्री कृष्णा, हनुमान जी, शिव जी, पार्वती के साथ-साथ श्री गणेश जी की उपस्थिति पंडाल की शोभा बढा रहे थे।माता की चैकी का शुभारंभ आई0टी0एस0 – द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ आर0 पी0 चड्ढा, मति मीरा चड्ढा, उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड्ढा एवं श्री सोहेल चड्ढा, सचिव श्री बी0 के0 अरोडा, निदेशक डाॅ अनमोल एस काल्हा व प्रधानाचार्य डाॅ पुनीत आहुजा अपने पूरे परिवार के साथ विधिवत मंत्रोपचार सहित पूजा अर्चना के साथ हुआ।विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत फरीदाबाद के मशहूर बंटी म्यूजीकल ग्रुप द्वारा एक से बढकर एक कई भजन प्रस्तुत किए गए व बीच-बीच में भगवान राम, शिव व श्री कृष्ण की लीला की सचित्र झांकियां भी प्रस्तुत की गयी।भजन गायन की प्रस्तुती के समय संस्थान के सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण  दूर-दूर से माता की चैकी में भाग लेने आये। विद्यार्थियों के अभिभावक गण के जय माता दी के नारों से पूरा संस्थान गूंज रहा था।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ अनमोल एस0 काल्हा ने कहा कि आई0टी0एस0 – द एजूकेशन ग्रुप की यह पुरानी परम्परा रही है कि ग्रुप के सभी काॅलेजों के सम्बंधित पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के शैक्षणिक स़त्र के आरम्भ में अपनी सफलता व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष माता की चैकी का आयोजन बडी धूमधाम से किया जाता है। जिसमें संस्थान के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण परिवार सहित शामिल होते है। सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के माता-पिता व इस क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने आये सभी छात्र अपने अभिभावक को संस्थान के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से उत्साहपूर्वक मिलाते है तथा संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं माता रानी के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरूजनों से भी आर्शीवाद प्राप्त करते है।इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ पुनीत आहुजा ने बताया कि आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा अपनी शिक्षा व गुणवत्ता के मानक के आधार पर भारत के अग्रणी डेंटल काॅलेजों में से एक है। यहां पर भारत के लगभग सभी प्रांतों जैसे जम्मू कश्मीर, असम, मेघालय, केरल, उडीसा, मणीपुर, नागालैण्ड, छत्तीसगढ, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि से छात्र- छात्रायें दंत चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त करने हेतु आते है।हर प्रांत की अपनी अलग-अलग संस्कृति एवं वेशभूषा होती है। माता की चैकी के कार्यक्रम मे हर प्रांत के छात्र अपने मनपसंद की पोषाक में आते है, जिससे संस्थान के अंदर ही देश के हर प्रांत की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है। डाॅ आहुजा का मानना है कि भक्ति से विश्वास और त्याग की भावना बढ़ती है इससे मन में स्वतः ही सेवा भावना का संचार होता है।चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरत इस बात की है कि छात्र सम्पूर्ण मेहनत और लगन के साथ-साथ अपनी पढाई सम्पूर्ण करने हेतु समाज में रह रहे जरूरतमंद लोगों की पूरे सेवा भाव से मदद करें।कार्यक्रम के अंत में आई0टी0एस0 परिवार के सभी सदस्यों ने अपने आगंतुक मेहमानों के साथ-साथ माता रानी की आरती में हिस्सा लिया तथा आर्शीवाद स्वरूप माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात् संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ संस्थान के सभी छात्रों ने और उनके माता पिता ने अपराहन भोजन ग्रहण किया।

Comments are closed.