प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने रणजी मैच का किया उद्घाटन :बड़ौदा की टीम ने पहले दिन बनाये 5 विकेट पर 242 रन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज रणजी मैच का उद्घाटन नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने किया। 3इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी एन.पी. सिंह, शिशिर कुमार डीसीओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 12चेयमैन रमारमण ने यूपी और बडौदा की टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद तिरंगे रंग में गुब्बारे छोड़कर मैच का औपचारिक उद्घाटन किया।8 बैटिंग करने उतरी बडौदा की टीम से केदार देवधर और आदित्य वाघमोडे बैटिंग करने के लिए उतरे, यूपी की टीम से बॉलिंग करने उतरे प्रवीण कुमार ने पहली ओवर की पांचवीं गेंद पर केदार देवधर को जीरो रन पर एलबीडब्लू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। YUSUF PAपहले ही ओवर में सफलता मिलते ही यूपी की टीम खुशी से झूम उठी। 17.1 ओवर में बडौदा की टीम ने 50 रन बनाया, दूसरा विकेट 19.3 ओवर में 60 रन पर एच. पाण्डया का गिरा, प्रवीण कुमार ने एलबीडब्लू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 1ड्रिंक के बाद तीसरा विकेट 34.4 ओवर में 108 रन पर वागमोडे का गिरा, चौथा विकेट 62.3 ओवर में 163 रन पर जगबीर हूडा का गिरा और पांचवां विकेट 74.3 ओवर में यूसुफ पठान का 212 रन पर गिरा। जबकि टीम के कप्तान ए.टी रायडू और इरफान पठान पिच पर बने हुए हैं। पहले दिन के मैच में बड़ौदा की टीम 83 ओवर में 5 विकेट खोकर 242 रन बनायी, जबकि 6 रन अतिरिक्त मिले हैं।12

IRFAN

Comments are closed.