तारो की सॉर्टसार्किट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडा के आनन्दपुर गांव में बुधवार की रात को तेज हवा चलने के कारण बिजली के तार एक दूसरे से रगड़ खाने लगे जिसके कारण ट्रांसफार्मर मे आग लग गई। और देखते देखते आग इतनी तेज हो गई की आस पास के भूसे से भरे 2 बांगे व 3 बिटोडे जल कर राख हो गए। आन्नदपुर गांव के निवासी अशोक तोगड़ ने बताया कि बांगे व बिटोडे जलने से हजारों रूपये का नुकशान हुआ है। उनका आरोप है कि तार ढीले व पुराने होने के के कारण टूटते रहते है। तारों को बदलवाने एवं उनकी मरम्मत करवाने की शिकायत गांव के लोग कई बार कर चुके है। लेकिन उनकी समस्या की कोई सुनवाई व समाधान नहीं हुए। उनका आरोप है कि पुराने तार होने के कारण आगे भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.