दबंग तरीके से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक परिवार की बचाई जान , आरोपी गिरफ्तार

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर एक परिवार की जान बचाकर उन्हें नई साल का तोहफा दिया है। दरअसल एक बदमाश हथियार लेकर एनटीपीसी टाउनशिप में देर रात फायरिंग करता हुआ उपमहाप्रबंधक के घर पर पहुंच गया और उसने उप महाप्रबंधक की पत्नी और बेटी को गन पॉइंट पर लेकर मारने की धमकी देने लगा और फोन कर उप महाप्रबंधक को बुलवाने लगा।

जैसे ही उप महाप्रबंधक को फोन आया और इस बात का पता चला तो फौरन उप महाप्रबंधक ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी पुलिस ने बिना समय गलते आए हुए अपनी जान पर खेलते हुए पहले उप महाप्रबंधक को उसके सामने पेश किया उसके बाद पुलिस ने अपनी जान पर खेलते हुए फिल्मी अंदाज में बदमाश को धर दबोचा |

उस हाथापाई के दौरान जारचा इस्पेक्टर प्रभात दीक्षित को छोटी मोटी चोट आई हालांकि इस्पेक्टर ने अपनी जा बाजी दिखाते हुए परिवार को बंधक मुक्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शख्स वही है जो हथियार लेकर एनटीपीसी में तैनात उप महाप्रबंधक राजेश कुमार राय के घर में दाखिल हो गया और उप महाप्रबंधक राय की पत्नी और बेटी के ऊपर तमंचा तान दिया और उनको जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही फोन कर उप महाप्रबंधक को बुलवाने लगा जब उप महाप्रबंधक राय को फोन आया तो उप महाप्रबंधक राय के पैरों तले से जमीन निकल गई |



पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी कर्मवीर चोना गांव का रहने वाला है जोकि एनटीपीसी टाउनशिप में ही रहता है उप महाप्रबंधक राजेश राय के नीचे ही काम करता था पूर्व में किसी बात को लेकर जूनियर इंजीनियर ने उसको नौकरी से निकाल दिया था उसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने इस हरकत को अंजाम दिया | हालांकि पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,लेकिन सबसे बड़ी बात हैरान कर देने वाली है कि एनटीपीसी अपने टाउनशिप मैं रहने वाले वर्करों को कितनी सुरक्षा दे रही है इस घटना से एनटीपीसी की सुरक्षा की पोल खुल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.