ग्रेनो कार्निवाल : लोक कलाकारों से रागिनी सुन झूमे दर्शक

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

RAGNI2 RAGNI34ग्रेनो कार्निवाल :  लोक कलाकारों से रागिनी सुन झूमे दर्शक रविवार को रागनी का कार्यक्रम रागनी सुनने के लिए गांवों से बड़ी संख्या में किसान सम्राट मिहिर भोज पार्क पहुंचे। किसानों के साथ महिला और सेक्टर वासियों ने भी रागनी सुनी। राजस्थान की लोक कलाकार प्रीति चौधरी की … रागनी एवं देश भक्ति के गीतों पर लोग झूम उठे। पूर्वान्ह 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रागनी का कार्यक्रम चला। इस दौरान पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा। पंडाल में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। लोगों ने पंडाल के बाहर खड़े होकर रागनी सुनी। जनपद के लोक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक रागनी सुनाई। महाभारत कर्ण-अर्जुन युद्ध के किस्से, सुभाष चंद्र बोस की वीर गाथा, राजा मोरध्वज के किस्से की रागनी सुनकर लोग सराबोर हो गए। प्राधिकरण ने अपने 25 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को खासकर ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोक गीत (रागनी) का कार्यक्रम आयोजित कराया। सबसे पहले स्थानीय लोक कलाकार उधम सिंह नागर एंड पार्टी, बलेराम भाटी, जयवीर कुलीपुरा, नीरज घरबरा, सरिता कश्यप हरिद्वार व किरण हरियाणा की रागनी हुई। इन लोक कलाकारों ने महाभारत के युद्ध से जुड़ी कई रागनी सुनाई। दोपहर बाद दो बजे से राजस्थान की लोक कलाकार प्रीति चौधरी की रागनी शुरू हुई। उन्होंने माता-पिता और बच्चों के रिश्ते, पति-पत्‍‌नी और जीजा साले के किस्सों के ऊपर एक से बढ़कर रागनी सुनाई। देशभक्ति के गीतों पर लोग झूम उठे। प्रीति चौधरी और उनके साथ राजस्थान से आई सुमन चौधरी ने देश भक्ति और विभिन्न किस्सों के गीतों पर पेश किए गए नृत्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए

Comments are closed.