जीएसटी आने वाले समय में होगा कारगर साबित : अशोक श्रीवास्तव

Galgotias Ad

PHOTO,VIDEO.STORY- JIENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा – जहां पूरे देश में अलग अलग जगह जीएसटी को लेकर बहस चल रही हे जीएसटी का कहीं स्वागत तो कहीं विरोध भी देखने को मिल रहा हे उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाली नोएडा सिटी में जीएसटी का स्वागत देखने को मिला हे नोएडा के व्यापर मंडल ने केक काटकर जीएसटी का स्वागत किया व्यापर मण्डल के इस प्रोग्राम में जीएसटी के सेंट्रल कमिश्नर मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मलहन का कहना हे की लगभग 90 प्रतिशत लोगो को जीएसटी के बारे में जानकारी मिल गई हे और उन लोगो को जीएसटी लागू होने से राहत मिली हे जो 10 प्रतिशत लोग हैं जिन्हें जीएसटी के बारे में जानकारी नहीं हे इन 10 प्रतिशत लोगो ने कभी टेक्स जमा नहीं किया इस लिए ये लोग जीएसटी से डर रहें हैं वहीँ प्रोग्राम के गेस्ट रहे. नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि नवरत्न फाउंडेशन को कोई फर्क नही पड़ेगा और जो पहले काफी परेशानी होती थी अब उसे से छुटकारा मिल जायेगा , जीएसटी के आने से नवरत्न फाउंडेशन को और ज्यादा तरक्की मिलेगी ,जीएसटी आने से व्यापारियो को राहत मिलेगी और अलग अलग विभाग में चल रहे भ्रस्टाचार को रोकने में सफलता मिलेगी जीएसटी आने वाले समय मे देश के लिए काफी कारगर साबित होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.