पंचायत चुनाव की बहाली को लेकर पंचायत चुनाव बचाओ समिति ने कि बैठक, आगे की रणनीति क्या होगी इस विषय पर हुइ चर्चा

Saurabh Kumar

Galgotias Ad

जिला गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव, गाँवो की प्रधानी, गाँवों की बीडीसी के समस्त चुनाव जो कि ख़त्म कर दिये गये है, आने वाले समय में पंचायत समस्त क्षेत्रवासी चुनाव बहाली को लेकर और आगे की रणनीति क्या होगी इस विषय पर चर्चा हुइ।

मोनू गुर्जर ने बताया कि पूर्व में रही सरकार ने जिले में पंचायत ख़त्म कर दि थी। और पूर्व में विधानसभा के चुनावों के दौरान स्थानीय सांसद डा महेश शर्मा ने कहा था कि अगर भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो भाजपा सरकार जिला गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनावो को बहाल कराने का काम करेगी।

पर अब तक सरकार को दो साल पुरे होने जा रहे है और अभी तक चुनाव बहाल नहीं हुये है और अगर जल्द ही चुनाव बहाल नहीं हुये तो पुरे क्षेत्र में बहुत बड़ा आन्दोलन होगा और लोकसभा के चुनावों का पुरा क्षेत्र बहीसकार करेगा।

इस मौक़े पर जतन भाटी , उधम भाटी , अशोक कमाण्डो, बिरजेश भाटी , सत्येन्द्र खेडी , सुरेन्द्र , परविन भारतीये , लोकेश भाटी, हैप्पी पंडित, नेतरपाल , कवरसिह, कृष्ण नागर, अरविन्द समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.