नॉएडा में एचडीऍफ़सी से शुरू किया विशेष स्टार्ट-अप जोन, जरुरत के हिसाब से मिलेंगी कस्टमाइज़्ड सुविधायें

Saurabh Kumar

Galgotias Ad

10/11/2017     Saurabh Kumar

 

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित HDFC बैंक ने नोएडा में स्मार्ट ऐप जॉन बैंक शाखा के अंदर स्टार्ट -अप्स के लिए एक विशेष परियोजना की आज शुरुआत की ।

नोएडा में स्मार्ट ऐप्स जॉन फार्च्यून आर्केड शाखा के अंदर स्थित है । इस जोन के द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित बैंक के स्टाफ उद्यमियों को टेलरमेड बैंकिंग व एडवाइजरी समाधान प्रदान करेगा । इसके अलावा स्टार्टअप बैंक का नया स्मार्ट एप पोर्टल एक्सेस करके स्टार्ट अप के संपूर्ण नेटवर्क के अनुभव व ज्ञान का लाभ ले सकेंगे । साथ ही इसके द्वारा उद्यमी विश्व को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे पहली स्मार्ट ऐप जोन नई दिल्ली में लॉन्च की गई है । और इसी तरह के जोन भारत के छोटे व मध्यम शहरों जो एक स्टार्टअप केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं सहित्य 30 शहरों में 65 से अधिक शाखाओं में प्रारंभ की जाएगी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6MR7XYErzHE” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

 

नोएडा में स्मार्ट ऐप्स जॉन का उद्घाटन आज सुचिता गुप्ता डायरेक्टर फाइनेंस मोगली लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं श्रीनिवास मूर्ति जोनल हेड नोएडा HDFC बैंक ने बैंक के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया नोएडा में 2000 से अधिक स्टार्ट अप है । और हमारा लक्ष्य है स्टार्ट ऐप्स की जरूरतों को पूरा करना तथा उत्तर प्रदेश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है यह अभियान HDFC बैंक के व्यापक अभियान का हिस्सा है । जिसके तहत यह स्टार्टअप के क्षेत्र में इनोवेशन की संस्कृति और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक ही को सिस्टम का निर्माण करेगा इस यात्रा की शुरुआत पहले साल स्मार्ट ऐप्स के लॉन्च के साथ हुई जो स्टार्टअप के लिए अपनी तरह का पहला बैंकिंग समाधान है स्मार्ट ऐप को स्टार्ट ऐप की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है एडवाइजरी एवं फारेक्स सेवाओं के साथ बैंकिंग एवं पेमेंट समाधान प्रदान करता है इस साल यह बैंक अपनी स्टार्टअप की पेशकश का स्तर बढ़ा कर समर्पित स्टार्टअप जोन पेश कर रहा है ।
श्रीनिवास मूर्ति ( HDFC बैंक जोनल हेड )

पेश की गई सेवाओं में शामिल है ।
1–जरूरतों के अनुरूप कस्टमाइज की गए एंड टू एंड बैंकिंग समाधान
2– स्टार्ट ऐप की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित और समर्पित स्टाफ
3– खर्च में बचत और विकास के लीवर की दृष्टि से साझेदारी एवं गठबंधन के साथ मदद
4– HDFC बैंक के स्मार्ट बॉय प्लेटफार्म की एक्सेस जहां वह आम जनता के लिए अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते हैं
5– HDFC बैंक के 40 मिलियन से अधिक ग्राहकों को उत्पादों का प्रदर्शन

Leave A Reply

Your email address will not be published.