खामियों को नजरअंदाज कर स्वास्थमंत्री ने नोएडा जिला अस्पताल को बताया आदर्श

Galgotias Ad

PHOTO. VIDEO.- JITENDER PAL-TEN NEWS

SIDHARATH NATH SINGH

STORY- BY- ROHIT SHARMA- TEN NEWS

यूपी के हाईटेक शहर नोएडा में कितने स्वास्थ मंत्री यहां दौरा करके चले जाते है लेकिन हकीकत है की नोएडा के जिला अस्पताल में सुविधा न होने की वही आज उत्तर प्रदेश सरकार स्वस्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज नोएडा के आईएम्ए का दौरा किया और नोएडा के स्वास्थ अधिकारियो और डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की | वही नोएडा – ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पतालों की क्या क्या समस्या है और भविष्य मे क्या क्या नई योजनाए लाई जायेगी ताकि लोगो को कोई परेशानी ना उठानी पड़े इन सब मुद्दों को लेकर बैठक हुई | वही मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेसवार्ता मे कहा की उत्तर प्रदेश मे 6500 डॉक्टरों की कमी है और हम डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे | वही दूसरी तरफ सबसे बड़ी स्तिथि बुन्देलखण्ड और महोबा की है जहा सरकारी अस्पतालों स्तिथि ख़राब है और वहा के लोगो को इलाज के लिए काफी भटकना पड़ता है | वही मंत्री जी ने नोएडा के जिला अस्पताल के बारे कहा की जिला अस्पताल की स्तिथि काफी अच्छी है हमें नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के अस्पतालों की तुलना एनसीआर से करनी चाहिए| लेकिन हकीकत तो कुछ और है जहाँ सुविधा की बात की जाए तो नोएडा के जिला अस्पताल पीछे है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.