शादी की शहनाई में बज रहा पढ़ाई का बाजा, बेरोकटोक डीजे से नोएडा निवासी हलकान

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO – JITENDER PAL. STORY BY ROHIT SHARMA – TEN NEWS ( 17/02/18)

नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में रोज रात शादी विवाह समारोह में हो रहे ध्वनि प्रदूषण से निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नोएडा में देर रात तेज आवाज में गाने बजाने का दौर लगभग रोज ही चलता रहता है | 
ऐसे समय में जब विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बच्चों के प्रोत्साहन करने के लिए आगे आ रहे हैं उस समय में शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में रोज रात बढ़ता शोर बेहद चिंता का विषय है। 

दरसल नोएडा के  सेक्टर 44 स्थित कार्तिक कुंज में ऐसा ही मामला सुनने को मिला , जहाँ लगभग हर रोज देर रात सामुदायिक केंद्र में डीजे बजता रहता है | जिससे यहाँ के निवासी को बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है | जिसको लेकर  कार्तिक कुंज की  पदाधिकारी रेनू ने टेन न्यूज़ टीम से खास बातचीत की | 

उनका कहना है की आज के समय में दसवीं और बारहवी के एग्जाम  चल रहे है , जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्क़ते आ रही है | साथ ही उन्होंने कहा की इसकी शिकायत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से की , लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.