हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर 30 हस्तियां सम्मानित.

Galgotias Ad
गाजियाबाद। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) उत्तर प्रदेश द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक संगेाष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था- ‘लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और चुनौतियां।’ दिल्ली, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, अनूप शहर और सुलतानपुर से आए पत्रकारों के अलावा संगोष्ठी में शामिल कई शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। वहीं
इस अवसर पर 20 पत्रकारों, 4 शिक्षाविदों और 6 समाजसेवियों को सम्मान प्रतीक देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित एसएसके पब्लिक स्कूल में रविवार, 28 मई को आयोजित संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद के जिला सूचना अधिकारी आर.बी. सिंह रहे। अध्यक्षता आईआईएमटी कालेज ग्रेटर नोएडा के पत्रकारिता संकाय के डीन व वरिष्ठ पत्रकार अनिल निगम ने की। श्री निगम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज की स्थिति में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
पत्रकारिता के इस बदलते दौर में उन्हें दोतरफा जूझना पड़ता है। अधिकतर अखबार मालिक सत्ता में बैठी पार्टियों से तालमेल बनाए रखना चाहते हैं। ऐसे में पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वाह करने के साथ-साथ नौकरी बचाने की भी चुनौती से जूझना पड़ता है। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने इस विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर एक सराहनीय कार्य किया है। हमें चौथे स्तंभ के दायित्व और उसकी चुनौतियों पर बहुत गंभीरता से सोचना है।
वरिष्ठ पत्रकार व कवि चेतन आनंद ने गद्य और पद्य दोनों विधाओं में आज की समस्यों के प्रति पत्रकारों को आगाह किया, तो पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि हिन्दी के साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक समाचार पत्र-पत्रकिओं के साथ होने वाले दोयम दर्जे का व्यवहार खत्म होना चाहिए। बच्चन के अलावा एसोसिएशन के संरक्षक
गुलशन भाम्बरी, सुल्तान सिंह खारी, रणवीर सिंह, पत्रकार सुनील वर्मा, फरमान अली और नरेश राजपूत ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर पत्रकार वेलफेलयर एसोसिएशन ने कुल 30 विभूतियों को प्रतीक सम्मान देकर उन्हेंसम्मानित भी किया।
सम्मानित होने वाले 20 पत्रकारों में नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल निगम, राष्ट्रीय जनमोर्चा की प्रधान संपादक डॉ. कमलेश भारद्वाज, पत्रकार-लेखक व कवि चेतन आनंद, गंगा न्यूज नेशनल के प्रधान संपादक डॉ. अशोक कुमार, हमारा गाजियाबाद के संपादक विशाल पंडित, ओपोनियन पोस्ट दिल्ली के विशेष संवाददाता सुनील वर्मा, दैनिक हरिभूमि के गाजियाबाद जिला संवाददाता फरमान अली, एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन, महासचिव नरेश राजपूत, ऑल इंडिया एडिटर एसोसिएशन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय जनमोर्चा के अनूप शहर संवाददाता डॉ. एस.के. भारद्वाज, हिन्दुस्तान के हापुड़ संवाददाता प्रशांत त्यागी, समाचार प्लस चैनल के पत्रकार अशोक यादव, जी-मीडिया चैनल के पत्रकार मुकेश गैरोला, राष्ट्रीय जनमोर्चा के दिल्ली संवाददाता।सुधांशु श्रीवास्तव, न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार रक्षित जोसाई, दैनिक कलम सत्ता के संवाददाता विक्रम जोशी, नोएडा ब्यूरो अमित तोमर, गाजियाबाद जिला इकाई अध्यक्ष आशीष रघुवंशी एवं एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा व् कार्यकारी सदस्य अमित तोमर शामिल रहे।
गाजियाबाद के जिला सूचना अधिकारी आरबी सिंह, शिक्षाविद् गुलशन भाम्बरी,
पी.एस. राणा, समाजसेवी मीनाक्षी शर्मा, पार्षद सुलतान सिंह खारी, समाजसेवी राधेश्याम त्यागी, रणवीर सिंह, चौधरी मनवीर सिंह, बुधिराम और एसएसके पब्लिक स्कूल के शैक्षिक निदेशक कमल भांबरी को भी प्रतीक सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीके सक्सेना, लोक सचेतक लखनऊ के संवाददाता जय प्रकाश श्रीवास्तव, गगन टाइम्स के संपादक सीपी सिंह, वर्तमान सत्ता के संपादक जोसफ नवीन, बेबाक भारत टुडे के संपादक डॉ. अखलाक अहमद, जीत का संदेश के संपादक डॉ. जमील अहमद, दैनिक अमृत वर्षा के संवाददाता एके सिंह, एनबीटी के मुरादनगर संवाददाता राज कुमार, दैनिक नेशनल रफ्तार के फोटोग्राफर सूरज सिंह, पंकज जिंदल, रजनी, जमील अहमद, रागिनी, एसके राणा, विजय शर्मा, राज शर्मा, अहसान अली, प्रियंका शर्मा, राजीव उपाध्याय, गौरव, मोनू आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.