आई.ई.सी. काॅलेज में इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स के छात्र चैप्टर का शुभारंभ

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  नालेज पार्क स्थित आईईसी काॅलेज में भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्टीट्यॅअ आॅफ इंजीनियर्स के स्टूडेंट चैप्टर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड (सेवामुक्त) मेजर जनरल श्री एस. के. गुप्ता जी, निेदेशक डाॅ. डी.बी. सिंह, इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रोफेसर सुनील कुमार, इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजीत सिंह तथा मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफसर नूरुल हसन ने दीप प्रज्ज्वन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के निदेशक डाॅ. डी.बी. सिंह ने कहा कि देश एवं संस्थान को नये आयामों पर पहुंचाने हेतु छात्रों को शोध से संबंधित कार्यों में संलिप्त होना चाहिये। इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स की संबद्धता से छात्रों को शोध एवं पढ़ाई के क्षेत्र में उचित अवसर प्राप्त होंगे। मुख्य अतिथि श्री एस. के गुप्ता ने छात्रों से किताबी ज्ञान के अलावा प्रयोगात्मक एवं व्यवहारिक ज्ञानार्जन पर बल दिया। उन्होंने कहा देश में नये उद्यमी तथा शोधकर्ताओं के लिये स्वर्णिम अवसर का समय अभी चल रहा है। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के छात्रों के बीच तकनीकी प्रजेंटेशन का आयोजन भी हुआ जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये नीलम भारद्वाज तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए उर्वशी गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफसर महावीर सिंह नरुका  तथा प्रोफसर शरद माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा द्य

Comments are closed.