आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलेज मेे ’ब्रांडिंग’पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलेज मेे आज दिनांक 10 फरवरी 2016 को ’ब्रांडिंग’’ क्या है और यह कैसे करना है पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो0 डा0 हर्षवर्धन वर्मा जो कि वर्तमान में एफ.मए.एस. विश्वविद्यालय, दिल्ली में प्रो0 के पद पर कार्यरत है तथा उन्होंने मैनेजमेन्ट में एम.फिल व पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की हुई है। वह नियमित रूप से देशी-विदेशी कंपनीयों में अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आज के कारोबार को सुनिश्चित व बनाये रखने के लिए व चुनोतियों का सामना करने के लिए उत्पादन के लिए ब्राण्डींग का होना जरूरी है। प्रो0 डा0 वर्मा ने आगे बताया कि अपने उत्पादन को जो कि समय के अनुसार व धन अर्जीत करने के लिए ब्राण्ड बनाना आवश्यक हो गया हैं। इसके लिए
उन्होने बहुत से समकालिन उदाहरण भी दिया जिससे व्याख्यान और अधिक रोचक बन बया। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 ;।पत ब्कतद्ध एल.के. वर्मा, एम.बी.ए., विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं ने बहूत उत्सुक्ता के साथ भाग लिया।

Comments are closed.