आईएमए ने राष्ट्रीय चिकित्सा विधयक के विरोध में मनाया काला दिवस, देशभर में निजी अस्पतालों में आज बंदी

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017 को लेकर आज काला दिवस मनाया गया | आपको बता दे की आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017 को जन विरोधी और मरीज विरोधी’ करार देते हुए देशभर के निजी अस्पतालों को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है | साथ दिल्ली के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यलय पर आज देश भर के डॉक्टरों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक के खिलाफ को लेकर प्रदर्शन भी किया |

आईएमए ने इस विधेयक को ‘जन विरोधी और मरीज विरोधी’ की संज्ञा दी है | वही इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि एक तरफ यह विधेयक भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लाया जा रहा है, जबकि इससे भ्रष्टाचार की बाढ़ आ जाएगी | साथ ही यह विधेयक गरीब विरोधी है.इसमें आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को ब्रिज कोर्स करने के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस की इजाजत दी गई है |

साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव आर एन टंडन का कहना है की राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक लागू होने से बड़े पैमाने पर चिकित्सा का स्तर गिरेगा और यह मरीज की देखभाल तथा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा | आधुनिक चिकित्सा पद्धति के तहत प्रैक्टिस के लिए एमबीबीएस का मानक बना रहना चाहिए | साथ ही उनका कहना है की इस विधेयक के बारे में सरकार को फिर से सोचना चाहिए | वही अगर सरकार हमारी माँगे नहीं मानती है तो ये आंदोलन विशाल रूप लेगा |
वही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक को लेकर आईएमए के अध्य्क्ष रवि वांखेड़कर का कहना है की इस विधेयक को सरकार ने लागू किया है ये डॉक्टरों और जनविरोधी है । इससे आने वाले समय अगर कोई भी इंसान डॉक्टर बनेगा वो सिर्फ पैसों के लिए काम करेगा। क्योंकि वो इंसान महँगी फ़ीस देकर डॉक्टर बनेगा। साथ ही इस विधेयक से आने वाले समय मेडिकल चिकित्सा महंगी हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.