एन जी ओ ने उजागर किए पंजाब में 8257 गुमशुदगी हत्या के मामले, सुप्रीम कोर्ट में देंगे याचिका

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NEW DELHI : पंजाब के अंदर घटित हुए गुमशुदगी एवं हत्याओं के 8257 मामलों को लेकर आज दिल्ली में पंजाब की एक एनजीओ ने प्रेस वार्ता करी। आपको बता दे की पंजाब में 1980 से 1995 के मध्य हुई हत्याओं का ब्यौरा पीडीएपी की रिपोर्ट “आइडेंटीफाइड दी अन आइडेंटीफाइड “में दिया गया है । इस जांच ने हाल ही में प्राप्त किए गए रिकॉर्डो से , पहले से अज्ञात एवं लावारिस सामूहिक दाह संस्कारों को उजागर किया।

वही इस मामले में सतनाम सिंह बैंस का कहना है कि पंजाब के अंदर घटित हुई हत्याओं और गुमशुदगी के मामलों को लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा इन मामलों की जाँच करने के लिए इस रिपोर्ट के निष्कर्ष उच्चतम न्यायालय के सुपुर्द किए जाएंगे। साथ ही सतनाम सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर 2018 साल के पहले सप्ताह के अंदर इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.