नोएडा में वीडियोग्राफ़ी के बीच हुआ इंडस्ट्रियल प्लॉट का ड्रा

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

(19/01/18) नोएडा :

नोएडा शहर में इंडस्ट्रियल प्लॉट योजना के लिए आज ड्रा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में किए गए। इस दौरान 450 से 10 हजार वर्गमीटर श्रेणी के प्लॉट के लिए सुबह से ही पर्ची निकलकर प्लॉट का ड्रॉ शुरू हुआ। यहां आए निवेशकों में जिनके प्लॉट निकलते रहे उनके चेहरों पर खुशी की चमक दिखी। वही दूसरी तरफ कई लोग मायूस हुए। आपको बता दे की पूरे ड्रा की विडियोग्राफी भी कराई गई। वही इंडस्ट्रियल प्लॉट ड्रा के बारे में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ अलोक टंडन ने बताया की आवंटी को 30 दिन के अंदर प्लॉट की कुल लागत का 20 प्रतिशत रकम प्राधिकरण खाते में जमा करनी होगी। वहीं, आईटी व आईटीईएस के आवंटियों को 30 दिन में 40 प्रतिशत रकम जमा करनी होगी।

साथ ही नोएडा के सेक्टर-155 को प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित करने जा रहा है। इसके लिए 16.84 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहा छह साइज के श्रेणी के प्लाट के लिए ड्रा किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में ड्रा पर्ची के जरिए हुआ। कुल 125 भूखंड के लिए 654 लोगों ने आवेदन किए थे। ग्यारह बजे 450 वर्गमीटर श्रेणी के भूखंड के ड्रा को शुरू किया गया , इस श्रेणी में कुल 40 भूखंड थे। जिसमे 5 प्लॉट र्स्टाट अप, 12 इक्सपेंशन व 23 ओपन भूखंड थे , इसमे कुल 40 भूखंड अलॉट हुए।

दूसरी श्रेणी 800 से 1200 वर्गमीटर के 44 प्लाट थे। जिसमे 40 भूखंड अलाट किए गए। स्टार्टअप के लिए 4 प्लॉट के लिए कोई आवेदन नहीं आया। तीसरी श्रेणी 1200 से लेकर 1800 वर्गमीटर की थी। इसमें 22 भूखंड थे सभी प्लाट अलाट किए गए। चौथी श्रेणी 4000 वर्गमीटर की इसमे 12 में सभी भूखंड अलाट किए गए। इसके साथ 5000 वगमीटर के चार व 10000 वर्गमीटर चार भूखंड आवंटियों को अलाट किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.