राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज.

Galgotias Ad

आगामी  के ग्रेटर नोएडा पहुंचने को लेकर सुरक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। एसएसपी ने अधिनस्थों को सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया है। सुरक्षा मानकों की चेकिंग समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी 11 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेंटल सम्मेलन की शुरूआत होने जा रही है। पहले दिन कार्यक्रम की शुरूआत देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। इस सम्मेलन में 138 देशों के वीवीआईपी और दंत रोग विशेषज्ञों के साथ शोधकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। प्रतिदिन हजारों की भीड़ होगी। वहीं, राष्ट्रपति के ग्रेटर नोएडा पहुंचने को लेकर यूपी सरकार की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। इस संबंध में सरकार के प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन और पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बडे स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इस सम्मेलन में दांत से संबंधित रोग, रोग के निदान व विश्व स्तर पर चल रही दांतों की बीमारी पर शोधकर्ता अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे। सुरक्षा के लिहाजा से दिल्ली और नोएडा के बीच मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और प्रति किलोमीटर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ पुलिस की गाड़ी भी दौरा करेगी। चूंकि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए प्रशासन और पुलिस विभाग किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। जिलाधिकारी ने भी समय रहते तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं, एसएसपी ने अपने अधिनस्थों को सुरक्षा मानकों की जांच समय रहते पूरा करने और उसका माॅक ड्रिल करने का निर्देश दिया है।.

Comments are closed.