आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलेज ’’इन्डस्ट्री इन्स्टीटयूट इन्टरफेस’’ का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 2

ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलेज मेे आज दिनांक 27 अगस्त 2016 को ’’इन्डस्ट्री इन्स्टीटयूट इन्टरफेस’’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रिीकल व इलेकट्रोनिक्स की विभिन्न इन्डस्ट्री से अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यार्थियों को आज के युग की कम्पनी हेतु प्रशिक्षित करने व पाठयक्रम से अतिरिक्त किन विषयों की आवश्यकता है इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मित्तल गु्रप के एच.आर. मैनेजर सुश्री संचेत राजपूत ने विद्यार्थियों को वाक्य शैली मजबूत करने की सलाह दी। मित्तल गु्रप के श्री मयंक कपूर ने बताया की मित्तल ग्रुप का पावर जनरेशन में देश में द्वितीय स्थान है। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम काॅलेज के लिए एक अच्छी शुरूआत है।
मेप इलेक्ट्रिोनिक्स के निदेशक श्री एम.के.तोले ने कहा की विद्यार्थियों को छोटी डीवाइस लेकर प्रोजेक्ट बनाने चाहीए और असफलता की प्रवाह न करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। टेक महिन्द्रा कम्पनी से आये श्री अंकुर आनंद ने कोर विषय के अतिरिक्त आई.टी. विषयों की महत्ता को बताया। किसी भी बड़ी इन्डस्ट्री में आने के लिए हमें हर परस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। काॅरपोरेट विभागा अध्यक्ष मिस सोनिया धवन ने काॅलेज में महिन्द्रा कम्पनी को जोडने के विषय में चर्चा की। थीम सोलर सीस्टम के श्री सुनील गोयल ने स्वः उद्यमिता के विषय पर चर्चा की। ’’तिरूपती डांस्फोरमर’’ से आये श्री कपील तोमर ने अपनी कम्पनी के बारे में बताया। गेल से आये श्री धीरज गोयल ने आॅटोमैशन की उपयोगिता के बारे में बताया। अंत में श्री नितिन कथूरिया ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.