आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’ट्रब्ल सूटिंग एण्ड सेफटी कन्सनर्स आॅन इलेक्ट्रिकल सर्किट’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’ट्रब्ल सूटिंग एण्ड सेफटी कन्सनर्स आॅन इलेक्ट्रिकल सर्किट’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन 5शुक्ररवार 18 मार्च, 2016 को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’ट्रब्ल सूटिंग एण्ड सेफटी कन्सनर्स आॅन इलेक्ट्रिकल सर्किट’’ विषय पर श्री धीरज गोयल व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि श्री गोयल का स्वागत डा. विनय ककर, अध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन विभाग ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। इसके उपरांत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने माननीय अतिथि श्री गोयल के बारे में संक्षेप में जानकरी देते हुए बताया कि वह गेल इंडिया लि0. नोएडा ब्रांच के आॅपरेशन एण्ड मैन्टीनेनस कोरपोरेट में डेप्यूटी मैनेजर के पद पर कार्यरत है।श्री गोयल ने अपने व्याख्यान में विद्युत परिचय में जरूरी महत्वपूर्ण सुरक्षा आवश्यक्ताओं पर बल दिया। विद्युत नेटवर्क में होने वाली खामियों को अत्याधुनिक तक्नीकी द्वारा कैसे खोजा और उसकी खामियों को कैसे दूर किया जाऐ। इस विषय पर श्री गोयल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्रों व शिक्षको को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के श्री नितिन कथुरिया ने धन्यवाद भाषण देते हुए माननीय अतिथि श्री धीरज गोयल का आभार प्रकट किया एवंम इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन विभाग के अध्यक्ष डा. विनय ककर ने श्री गोयल को समृति चिन्ह देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.