जेपी अमन और पंचशील के फ्लैट्स को मिलेगा कंप्लीशन, कई निवेशकों को राहत की उम्मीद

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(17/02/18) नोएडा :–

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निवेशकों के हित में फैसले आने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी | जिसको लेकर आए दिन प्राधिकरण के अधिकारी  बिल्डर के साथ बैठक कर रहे है , जिससे निवेशकों को जल्द ही उनका घर मिल सके | वही नोएडा के जेपी अमन और पंचशील के निवेशकों के चेहरे पर ख़ुशी नज़र आने वाली है , काफी समय से इन प्रोजेक्टों के निवेशकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था |

आपको बता दे की इस दोनों प्रोजेक्टों के 956 फ्लैट खरीदारों को जल्द ही फ्लैट मिलने के रास्ता साफ हो जाएगा | नोएडा प्राधिकरण में इन फ्लैटों के कंप्लीशन के लिए आवेदन किया गया है | जिनको प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही मोहर लगने वाली है | साथ ही इस मामले में एसीईओ अशोक कुमार श्रीवास्तव का कहना है की इनमे से जो फ्लैट सही है उनका  कंप्लीशन  सर्टिफिकेट तुरंत दे दिया जाएगा | वही उनका कहना है की  जेपी अमन की तरफ से 672  कंप्लीशन के लिए आवेदन आया है जिसकी जाँच के बाद उनको  तुरंत  कंप्लीशन  सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा , जिससे बाद इस फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.