जेवर तहसील दिवस में अध्यक्षता करते डीएम एवं एसएसपी धर्मेंद्र सिंह यादव

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 02

प्रदेष सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम तहसील दिवस से जनता को 
 
उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा संचालित तहसील दिवस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद की जनता को भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहाॅ पर 147 व्यक्तियों द्वारा अपनी षिकायतें दर्ज करायी गई दर्ज षिकायतों के सापेक्ष 19 षिकायतों का मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण सुनिष्चित करा दिया गया। जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा तहसील जेवर में आयोजित तहसील दिवस में जनता की षिकायतों का अनुश्रवण करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन षिकायतों का आज निस्तारण सम्भव नहीं होगा उसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करते हुये उसकी रिर्पोट तहसील को भिजवाने की कार्यवाही करेगें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देष देते हुये यह भी कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज षिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विषे-ुनवजया ध्यान रखेगें और निस्तारित षिकायत की आख्या षिकायतकर्ता को भी भिजवाने की कार्यवाही अमल में लायेगें।जेवर तहसील दिवस में ग्राम नन्हेरा के गाटा संख्या 730 पर खाद के ग-सजय्-सजयों की भूमि पर अवैध कब्जें की षिकायत डालचन्द्र षर्मा ग्रामीण द्वारा की गयी जिस पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने तत्काल एक्षन लेते हुये मौके पर नायब तहसील को भेजकर अबैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटवाया। इसी प्रकार मेहन्दीपुर बांगर ग्राम चकबन्दी के उपरान्त जिन खातेदारों की भूमि पर आदेष अन्तिम रूप से हो गये है और उनके नाम खतौनी में अभी तक दर्ज
नहीं हुये है इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को गाॅव में कैम्प लगाकर 1 माह के भीतर खतौनी का सत्यापन करते हुये अमल दरामद कराने के उपरान्त रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इसी प्रकार सभी प्रकार की पेंषन से सम्बन्धित जो भी प्रकरण हो आगामी 15 दिनों में उनका भी निराकरण कराया जाये।जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर भी गहरी चिन्ता व्यक्त की और उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को मौके निर्देष दिये कि उनके द्वारा इस दिषा में तत्काल गहनता के साथ कार्यवाही करते हुये तालाबों के अवैध कब्जों को खाली कराया जाये और जेवर तहसील में जो भी तालाब है उनका खुदान कराते हुये सभी को तालाबों की यथास्थिति में लाने की कार्यवाही कठोरता के साथ की जाये। पहुॅच रहा है लाभःडीएम।जेवर तहसील में वरि-ुनवजयठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, उप जिलाधिकारी जेवर एस के मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त राजेष कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जहाॅ पर 83 षिकायतें दर्ज हुयी और 12 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसीप्रकार तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत द्वारा जनता की षिकायतों का अनुश्रवण किया गया यहाॅ पर 19 षिकायतें दर्ज के सापेक्ष 4 षिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जेवर में कुल 45 षिकयत दर्ज के सापेक्ष 3 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.