नॉएडा : बिल्डर के खिलाफ लूट व् डकैती का मुकदमा हुआ दर्ज

Galgotias Ad

STORY/PHOTO/ – JIYTENDER PAL- TEN NEWS ( 04/03/18)

नॉएडा : उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बिल्डरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब बेईमान बिल्डर अब नोएडा के लिए एक बदनुमा दाग बनते जा रहे हैं । पहले ये डकैत बिल्डर अब खुलेआम फ्लैट्स के नाम पर लूटने काम करते थे और आज किसान अपनी जमीन का अपना हक़ मांग रहे है तो गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहे है। मामला है नामचीन व पिछली सरकारों के चहते बिल्डर जे.पी. बिल्डर का जिस पर किसानों को बंधक बना कर उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगा है । किस तरह से जे.पी. बिल्डर के कर्मचारी किसान की जमीन पर कब्जा करने के लिए खुलेआम गुण्डा गर्दी कर रहे हैं । ये जमीन है नोएडा के सेक्टर 129 में स्थित जे.पी. विश टाउन के नजदीक की जहाँ कब्जा किया जा रहा है । वहीं जमीन के मालिक किसान कालू राम का आरोप है कि कल शाम तकरीबन 5 बजे जे.पी. बिल्डर के सेकडों गार्ड उनकी जमीन पर आए और वहाँ पर काम करने वालों के साथ मारपीट करने लगे और डम्पर , जेसीबी आदि मशीनों को जबरन उठा कर ले गए । वहीं कालू राम ने बताया कि 2920 मीटर उनकी जमीन थी जिसका उन्होंने सरकार से मुआबजा भी नहीं लिया था जे.पी. बिल्डर की शुरुवात से ही इस उनकी जमीन पर टेड़ी नजर थी । कालू राम का आरोप है कि बिल्डर की वजह से उनका व उनके परिवार का जीना दुश्वार हो रहा है। जहाँ पहले से ही जे.पी. बिल्डर पर कई मुकदमे दर्ज हैं वहीं लूट व डकैती जैसे संगीन धाराओं में एक मुकदमा और दर्ज हो गया है । पुलिस जानकारी के अनुसार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए किसान की शिकायत के आधार पर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है एस. पी. सिटी अरुण कुमार ने बताया कि जमीन के मालिक कालू राम की शिकायत पर जे.पी. ग्रुप के सी.ई.ओ. समीर गौड़ समेत 4 नामजद व सेकडों अज्ञात के नाम लूट , डकैती व जबरन कब्जा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्दी ही पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी । देखना होगा आने वाले दिनों सरकार ऐसे डकैत बिल्डरों पर कैसे लगाम लगाती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.