कौशल्या वल्र्ड स्कूल की नई शाखा का शुभारम्भ

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आज कौशल्या वल्र्ड स्कूल की नई शाखा  के पहले सत्र का आरंभ  कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा,विशिष्ट अतिथिगण श्री अरूण सिंह सरकल आॅफिसर ग्रेटर नोएडा श्री,अनुराग सिंह सरकल आॅफिसर दादरी, श्री दिलीप सिंह सरकल आॅफिसर जेवर एवं अभिभावकगण की सम्माननीय उपस्थिति में हुआ।उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके उपरांत कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने स्वागत अभिाभाषण में उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण एवं अभिभावकगण को संबोधित करते हुए उनका तहे दिल से स्वागत किया तथा कहा कि समस्त कौशल्या परिवार आपका आभार प्रकट करता है कि आपने अपना कीमती समय निकालकर हमारे कौशल्या के इस कार्यक्रम में चार चाॅंद लगाया हमें आपसे इसी सहयोग की हमेशा उम्मीद रहेगी। किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत विघ्नहरता गणपति की वंदना के बिना अधूरा होता है, कौशल्या परिवार ने मिलकर गणपति की वंदना की। कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा,नई शाखा की प्रचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राय मलिक तथा विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि  आप सब के अपार सहयोग के कारण ही आज कौशल्या सफलता के पथ पर अग्रसर है।अभिभावकगण जो कौशल्या परिवार का अभिन्न  अंग हैं  के सहयोग से आज कौशल्या वल्र्ड स्कूल इतनी अल्पावधि में शिक्षा के व्योम में चाॅंद बनकर चमक रहा है तथा निरंतर सफलता दर सफलता हासिल करते हुए शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाया है। इसके उपरांत कौशल्या की शिक्षिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा राजस्थानी लोक गीत पर किए गए मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों को भावविभोर कर दिया।सभी ने छात्रों की प्रशंसा की । अभिभावकगण  का जोश,उम्मीद से ज्यादा संख्या में उनकी उपस्थिति, कौशल्या की नई शाखा के विषय में कही गई उनकी बातें कौशल्या की सफलता को बयां कर रही थी। अभिभावकों के अनुसार दादरी में इस स्तर का स्कूल न होने के कारण उनके लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उनके बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षण के लिए नई उम्मीद जगी है। नामांकन के लिए उमडती भीड एवं जिज्ञासा भरे चहरे कौशल्या परिवार को जहाॅं गौरवांवित कर रही थी वहीं कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए प्रेरित कर रही थी।कार्यक्रम के अंत में कौशल्या वल्र्ड स्कूल की नई शाखा  की प्रचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने नवनियुक्त शिक्षिकाओं  एवं शिक्षकांे का परिचय कराया। उन्होने अपने समापन अभिभाषण में उनकी उपस्थिति के लिए धन्यावाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से हम छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेंगे तथा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.