कौशल्या वल्र्ड स्कूल में सीबीएससी रिजल्ट आते ही कैम्पस में ख़ुशी की लहर

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

शतप्रतिशत अंकों के साथ कौशल्या वल्र्ड स्कूल में उत्सव का माहौल कौशल्या वल्र्ड स्कूल के दसवीं के छात्रों में परीक्षा परिणाम के साथ ही उत्सव का माहौल देखा गया। कौशल्या वल्र्ड स्कूल के शतप्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। 61 प्रतिशत छात्र डिस्टिंग्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इतने कम समय में कौशल्या वल्र्ड स्कूल ने जो उपलब्धि प्राप्त की है वह अपने आप में उत्कृष्ट है। कौशल्या वल्र्ड स्कूल ने आज शिक्षा जगत में अपना परचम लहराया है। यह परिक्षा परिणाम हर्ष और गर्व का अनुभव कराने के साथ-ंउचयसाथ भविष्य में और भी मेहनत और लगन के साथ आगे ब-सजयने की प्रेरणा देता है। सभी छात्र एक दूसरे को बधाई दे रहे थे तथा अपनी खुशियाॅं व्यक्त कर रहे थे। शिक्षक वर्ग के लिए भी यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है अपनी मेहनत को फलीभूत होता हुआ देखना स्वयं में एक अनोखा अनुभव होता है। शिक्षकगण भी इस अनुभव से आनंदित हो रहे है।
90 एवं 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र हैं प्रीति चैहान,विकास टोंगर,आयूष भाटी,अनन्या शर्मा ,मानवी चैधरी,ईशान गोयल तथा विकास भाटी। सभी छात्रों को बधाई देते हुए कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने कहा कि आपकी सफलता आपकी मेहनत का परिणाम है भविष्य में भी इसी तरह कठिन परिश्रम करते हुए सफलतादर सफलता अपने लक्ष्य की तरफ ब-सजये और हासिल करें। इस विशेष मौके पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता आपके लक्ष्य की तरफ पहला कदम है आने वाले समय में इससे दुगुने परिश्रम की आवश्यकता है। आने वाले साल आपके भविष्य को निर्धारित करता है अतः आप सब दुगुने जोश एवं परिश्रम के साथ भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हो जाएॅं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.