कौशल्या वल्र्ड स्कूल के प्रांगण में माॅं सरस्वती की आराधना

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

कौशल्या वल्र्ड स्कूल  में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की देवी माॅं शारदे का पूजन किया गया।सभी छात्रों ने इस अवसर पर माॅं सरस्वती का पूजन बडे ही उत्साह एवं जोश से किया। विद्या के मंदिर में वैसे तो प्रतिपल माॅं वीणा पाणि को पूजा जाता है परंतु इस विशेष दिन में उनका पूजन कर हम उन्हें विद्या से नवाजने का अनुरोध  करते है। उनकी कृपा से ही हम सब विद्या और बुद्धी से परिपूर्ण होते हैं।
कहते हैं कि माॅं सरस्वती का भंडार अर्थात् विद्या एक  ऐसी जादुई शक्ति है जिसे हम जितना बाॅंटें उतनी बढती जाती है और संचय करने पर नष्ट हो जाती है इसलिए हमें विद्या को जन-जन तक पहुॅंचाना है । इस अवसर पर छात्रों ने माॅं सरस्वती का पूजन करते हुए विता वाचन किया तथा माॅं सरस्वती से विद्या और बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।कक्षा एक के छात्रों को कालीबाडी नामक उस परंपरागत स्थान पर माॅं सरस्वती पूजन के लिए  ले जाया गया जहाॅंे  प्रतिवर्ष सरस्वती माॅं की आराधना की जाती है। इस अवसर पर छात्रों ने माॅं सरस्वती पूजन की परंपरागत विधि एवं पूजा अर्चना के तरीकों को सीखा। छात्रों ने माॅं सरस्वती  के अनुग्रह स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया  जिसे प्राप्त करके वे अत्यधिक प्रसन्न एवं आनंदित हुए। इस पूजन में सम्मिलित होना उनके उनके लिए  एक नया अनुभव था। इस अवसर पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल  की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने छात्रों एवं समस्त कौशल्या परिवार को शुभकामनाएं दी हैं इस अवसर पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल  की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में सरस्वती पूजन का विशेष महत्व होता है हमें मन-कर्म और वचन से माॅं सरस्वती का पूजन करना चाहिए पूजन सच्चा तभी है जब हम सच्चे मन से ज्ञानार्जन करें तथा विद्या का दान करें।

Comments are closed.