अब नोएडा करेगा किताबगिरी.

Galgotias Ad

#सभी सेक्टर, गांवो और झुग्गी बस्तियों में खुलेगी लाइब्रेरी

#RWA संगठन FONRWA, स्कूल, नागरिक संगठन शामिल हुए मुहिम में

#भारत अक्षरा सोशल ऑर्गेनाइजेशन ने शुरु की मुहिम

#नोएडा को बनाएंगे सबसे ज्यादा पुस्तकालयों वाला शहर

#चलती फिरती लाइब्रेरी होगी लॉंच

#पहले चरण में 100 से ज्यादा लाइब्रेरी खुलेंगी

#नोएडा के लोग बनाएंगे सबसे बड़ी “कम्युनिटी फॉर चेंज”

#CII और NASCOM को भी शामिल करेंगे मुहिम में

#किताबगिरी मुहिम का नारा “हर घर से किताब, हर घर को किताब”

नोएडा के नागरिक संगठनों, RWA संगठन FONRWA, डॉक्टरों और उद्यमियों ने मिलकर किताबगिरी नाम की एक मुहिम शुरु की है, इस मुहिम का मक़सद नोएडा को अपनी आबादी और आकार के शहरों में सबसे ज्यादा पुस्तकालयों वाला शहर बनाना है. इस मुहिम के तहत नोएडा के सभी सेक्टरों, गांवो, झुग्गी बस्तियों में पुस्तकालय खोले जाएंगे. इसके अलावा मज़दूरों और दूसरे वंचित वर्गों के लिए “किताबगिरी पुस्तक यात्रा” के नाम से सचल पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिसमें एक बस को लाइब्रेरी का रुप दिया जाएगा. इस मुहिम की शुरुआत भारत अक्षरा सोशल ऑर्गेनाइजेशन ने की है।

नोएडा सेक्टर 35 स्थित सुमित्रा अस्पताल के सभागार में शनिवार शाम किताबगिरी आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भारत अक्षरा सोशल ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक श्री दीपक बाजपेई ने बताया कि “नोएडा के स्कूलों के बच्चे इस मुहिम में एक-एक पुस्तक दान करेंगे. इन किताबों से शहर के स्कूल, नोएडा के हर एक सेक्टर, गांव और झुग्गी-बस्ती को 300 किताबों की एक लाइब्रेरी भेंट करेंगे. इन सेक्टर, गांवों और बस्तियों के निवासी भी अपने पुस्तकालयों में एक-एक पुस्तक दान करेंगे. इस मुहिम से नोएडा में 100 से ज्यादा लाइब्रेरी शुरु होंगी”दीपक बाजपेई ने साथ ही कहा कि ‘नोएडा देश के बाकी सभी शहरों के लिए मिसाल कायम करेगा और अपनी जनसंख्या और आकार के शहरों में सबसे ज्यादा पुस्तकालयों वाला शहर बन जाएगा’

Federation of Noida Residents Welfare Association (FONRWA) के अध्यक्ष, किताबगिरी आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और मार्गदर्शक एन पी सिंह ने कहा कि ‘नोएडा अकसर निठारी कांड, कुछ घपलों और घोटालों के कारण मीडिया में सुर्खियां बटोरता है. लेकिन अब किताबगिरी से नोएडा की सही और असली छवि मीडिया के जरिए देश और दुनिया के सामने आएगी’ उन्होंने कहा कि ‘नोएडा देश के चुनिंदा लोगों का शहर है, शहर के लोग हाथ मिलाकर देश और दुनिया के सामने एक अनोखी मिसाल पेश करेंगे’

Noida Entrepreneurs Association के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र नहाटा ने कहा कि ‘शहर के उद्यमी इस मुहिम में पूरी ताक़त झोंक देंगे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत एक बस को एक शानदार सचल लाइब्रेरी में बदला जाएगा जो घूम-घूम कर शहर-भर के बच्चों को किताबों का तोहफा बांटेगी’

 

IIT खड़कपुर के पूर्व छात्र, इनोवेटर और आईटी विशेषज्ञ अरविंद झा ने कहा कि ‘नोएडा के सभी सेक्टर मिलकर देश की सबसे बड़ी “कम्युनिटी फॉर चेंज’ बनेंगे और पूरे देश को दिशा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर और मैनुफैक्चरिंग सेक्टर नोएडा में रोज़गार देने वाला सबसे बड़ा सेक्टर है इसलिए उनके संगठनों NASCOM और CII को भी मुहिम में शामिल किया जाएगा’

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने आयोजन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इस मुहिम को सेक्टरों के अलावा नोएडा के हर एक गांव तक ले जाना होगा, इस सिलसिले में जल्द ही सभी सेक्टरों के RWA पदाधिकारियों और ग्राम प्रधानों की मीटिंग बुलाई जाएगी. किताबगिरी मुहिम में शहर और गांव दोनों कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे’ विनोद शर्मा ने किताबगिरी मुहिम के लिए ‘हर घर से किताब, हर घर को किताब’ का नारा दिया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार्य कर लिया गया।

 

इनके अलावा बैठक में टाटा ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी अनूप मिश्रा, Genome वैज्ञानिक डॉक्टर शिवानी चंद्रा, UAE दूतावास के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अहमद ख़ान, युवा उद्यमी और CEO रिचा पांडे मिश्रा, जानी मानी Interior Decorator और गरीब छात्रों का स्कूल चलाने वाली स्मिता मित्तल, समाजसेवी के पी सिंह राघव और एस पी सिंह, रेमेंड के Corporate Communication head अतुल मिश्रा, विज्ञापन व्यवसायी और समाजसेवी मोहम्मद ताहिर हुसैन और विनय महेश्वरी, सीए अंकित गुप्ता और टाटा ग्रुप एग्ज़ीक्यूटिव शरद श्रीवास्तव भी शामिल हुए।

सुमित्रा अस्पताल के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर वी के गुप्ता ने इस शानदार मुहिम के लिए किताबगिरी आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी और आने के लिए आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.